Published on September 13, 2021 10:39 pm by MaiBihar Media

वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिस (Oscar Fernandes) का सोमवार को निधन हो गया। वे काफी लंबे समय से बीमार चल रहे थे। 80 साल की उम्र में ऑस्कर फर्नांडिस लंबे वक्त से बीमार चल रहे थे और मंगलुरु के अस्पताल में भर्ती थे। उनके निधन पर कांग्रेस हो या भाजपा या फिर समाजवादी पार्टी के मुखिया सभी ने श्रद्धांजलि अर्पित की है।

प्रधानमंत्री के बाद राहुल और अखिलेश ने दी श्रद्धांजलि

आपको बता दें कि इससे पहले भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने दुख जताते हुए ट्वीट लिखा, ‘राज्यसभा सांसद ऑस्कर फर्नांडीस जी के निधन से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ है। उनकी आत्मा को शांति मिले।’

यह भी पढ़ें   छत्तीसगढ़ : नक्सली हमले में आईटीबीपी के दो जवान शहीद, घात लगाकार किया हमला और लूट ली हथियार

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट कर लिखा है कि ऑस्कर फर्नांडीस जी के परिवार और दोस्तों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। वह कांग्रेस पार्टी में एक मार्गदर्शक और संरक्षक थे। उन्हें याद किया जाएगा और उनके योगदान के लिए कभी भुलाया नहीं जा सकता।

उधर, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी ट्वीट कर नमन किया है और लिखा है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री श्री ऑस्कर फर्नांडीस जी के निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ। उनके परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना। उनकी आत्मा को शांति मिले।

यह भी पढ़ें   पंचायत चुनाव: आदर्श आचार संहिता में ओसामा पहुंचे जिला परिषद के संभावित प्रत्याशी के घर, हो रही जांच

आपको बता दें कि बता दें ऑस्कर कर्नाटक (Karnataka) के उडुपी (Udupi) जिले से साल 1980 में पहली बार सांसद चुने गए। जिसके बाद वह पांच बार लोकसभा के सांसद बने। जब साल 1999 में हार मिली तो उसके बाद फर्नांडिस को कांग्रेस आलाकमान ने राज्यसभा भेजा। इसके बाद वे कई बार राज्यसभा के सांसद रहे। बता दें कि वे गांधी परिवार के काफी करीबी थे। वे यूपीए सरकार में केंद्रीय सडक परिवहन मंत्री रह चुके थे। साथ ही राजीव गांधी के संसदीय सचिव भी रहे थे। इसके साथ ही वे कांग्रेस के अंतरिम अध्यक्ष भी रह चुके थे। वे सेंट्रल इलेक्शन अथॉरिटी का चेयरमैन भी बनाया गया था

यह भी पढ़ें   जन्मदिन के दिन आरसीपी सिंह ने मंत्री पद से दिया इस्तीफा, कई नेताओं ने दी बधाई
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.