Published on September 13, 2021 10:18 pm by MaiBihar Media

रामविलास पासवान (Ramvilas Paswan) की बरसी में नीतीश के न आने पर लोजपा ने निंदा प्रस्ताव पारित किया है, वहीं, चिराग ने कहा महामानव की अस्मिता से खिलवाड़ हुआ। मालूम हो, इस बाबत प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी की अध्यक्षता में पार्टी के आवासीय कार्यालय कृष्णापुरी में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं, जिलाध्यक्षों, पूर्व प्रत्याशियों की बैठक हुई।

इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) मौजूद थे। इस बैठक को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह व्यवहार अत्यंत दुखद और अशोभनीय है। स्व. रामविलास पासवान किसी एक समाज या वर्ग या जाति के नेता नहीं थे। उन्होंने समाज के दबे-कुचले व समाज के अंतिम पायदान पर खड़े लोगों की समस्याओं को लेकर जीवनपर्यंत आवाज उठाते रहे। आज ऐसे महामानव की अस्मिता से खिलवाड़ किया गया है।

यह भी पढ़ें   कर्नाटक को मिल सकता है नया सीएम, येदियुरप्पा की विदाई तय

वहीं, उनके मौजूदगी में राष्ट्रीय महासचिव रेणु कुशवाहा ने निंदा प्रस्ताव पेश किया। केन्द्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य डाॅ. शाहनवाज अहमद कैफी, प्रदेश अध्यक्ष राजू तिवारी, प्रदेश संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष हुलास पांडेय ने इसका समर्थन किया। बया दें कि बैठक में पूर्व विधायक उषा विधार्थी, गुप्तेश्वर राय, प्रणव कुमार, यामिनी रंजन मिश्रा, संजय पासवान, संजय सिंह, संजय रविदास, अशरफ अंसारी, राजेश भट्ट व चंदन सिंह मौजूद थे।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.