Published on September 13, 2021 8:38 pm by MaiBihar Media
बिहार (Bihar Panchayat Chunav) में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के नामांकन का आज आखिरी दिन है। इस बीच चल रहे नामांकन प्रक्रिया के दौरान कई तरह की तस्वीरें लगातार सामने आ रही है। इस कड़ी में कटिहार(Katihar) से आई तस्वीर सभी को हैरान करके रख दी। दरअसल, आज एक उम्मीदवार भैंस पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने पहुंचा। जहां उसने बताया कि मेरा नाम आजाद आलम है और मैं एक पशुपालक हूं, मै यहां भैंस पर आया हूं क्योंकि मैं पेट्रोल या डीजल नहीं खरीद सकता।
मिली जानकारी के मुताबिक पूरा वाक्या कटिहार के रामपुर पंचायत के उम्मीदवार से जुड़ी है। भैंस पर बैटे उम्मीदवार का फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल हो रहे इस वीडियो क्लिप में आलम उस जानवर की सवारी करते हुए नजर आ रहे, जिसे एक अन्य व्यक्ति खींच रहा है क्योंकि उसके समर्थक और ग्रामीण उसके चारों ओर भीड़ लगा रहे हैं। आलम ने अपना नामांकन दाखिल कर ने लिए भैंस की सवार करने कारण भी बताया, वह भी उस वीडियो में कैद हो गया है।
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब कोई प्रत्याशी इस कदर नामांकन करने पहुंचा हो। इस तरह की घटनाएं बिहार के विभिन्न इलाकों से चुनाव के समय में सामने आती रही है। पिछले साल अक्टूबर में दरभंगा के विधानसभा क्षेत्र से एक निर्दलीय उम्मीदवार ने भैंस की सवारी कर नामांकन दाखिल किया था। मालूम हो कि बिहार में ग्यारह चरणों में पंचायत चुनाव होने हैं, जो जिसके लिए 24 सितंबर को पहले चरण की वोटिंग होनी है। ठीक इस प्रकार से अन्य दस चरणों का भी चुनाव 12 दिसंबर से पहले हो जाएगा। इसके लिए आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है।