Published on September 11, 2021 10:01 pm by MaiBihar Media

बिहार में तेजी से पांव पसार रहे वायरल बुखार को लेकर न सिर्फ स्वास्थ्य महकमा बल्कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी एक्शन में नजर आए। आज उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की और कोरोना जांच, टीकाकरण और बच्चों में फैल रहे वायरल बुखार से बचाव को लेकर अधिकारियों को कई दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने कहा, कोरोना संक्रमण से बचाव के साथ-साथ अन्य वायरल बीमारियों से बचाव में भी उपयोगी है। माइकिंग के माध्यम से प्रचार-प्रसार कर लोगों को सचेत करते रहें।

आगे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा कि वे बच्चों में वायरल बुखार को लेकर अलर्ट और एक्टिव रहें। वायरल बुखार के लक्षणों पर भी नजर बनाये रखें। बच्चों के इलाज में किसी प्रकार की कोताही नहीं हो। अस्पतालों में दवा की पर्याप्त उपलब्धता रखें। वायरल बुखार को लेकर विभाग द्वारा उठाये जा रहे कदमों की जानकारी आम लोगों को मीडिया के माध्यम से दें।

यह भी पढ़ें   कैबिनेट की मुहर : बिहार के सभी 1.13 लाख वार्डों में लगेंगे सोलर लाइट

वहीं, मुंबई (Mumbai), केरल (Kerala) और तमिलनाडू (Tamilnadu) से आने वाले सभी लोगों की कोरोना जांच कराने एवं रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष नजर रखने का आदेश मुख्यमंत्री ने दी। साथ ही कहा, इन जगहों पर कोरोना जांच की व्यवस्था रखें। मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जिनका टीकाकरण बचा हुआ है, उनका जल्द से जल्द टीकाकरण करायें। ग्रामीण क्षेत्रों में भी विशेष अभियान चलाकर टीकाकरण का कार्य तेजी से पूर्ण करें। यहां कोरोना जांच की संख्या बढ़ायें और इसे प्रतिदिन दो लाख तक ले जाएं। लोग मास्क का प्रयोग जरुर करें।

आपको बता दें कि बैठक में इससे पहले स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचि प्रत्यय अमृत ने मुख्यमंत्री को वायरल बुखार से बचाव को लेकर उठाये जा रहे कदमों की विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कोरोना संक्रमण की अद्यतन स्थिति, कोरोना जांच और वैक्सीनेशन के बारे में बताया। उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पतालों व जिला अस्पतालों में वायरल बुखार से पीड़ित बच्चों के उपचार की जानकारी दी। प्रत्यय अमृत ने बताया कि सभी अस्पतालों में पर्याप्त दवा उपलब्ध हैं। वायरल बुखार को लेकर विभाग पूरी तरह से एक्टिव है। उसकी सघन मॉनीटरिंग की जा रही है। वायरल बुखार को लेकर लोगों को घबराने की जरुरत नहीं है। वैक्सीनेशन का काम शहरी क्षेत्रों में लगभग शत-प्रतिशत पूर्ण हो चुका है। बचे लोगों का टीकाकरण भी जल्द हो जाएगा।

यह भी पढ़ें   बेतिया : 12 धूर जमीन के लिए दो सगे भाइयों को मार डाला, जानिए पूरा मामला
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.