Published on September 10, 2021 10:16 pm by MaiBihar Media

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में होने वाले उपचुनाव को लेकर आज भवानीपुर (Bhawanipur) विधानसभा सीट से शुक्रवार काे ममता ने परचा दाखिल कर दिया। वे 2011 से दो बार यहां से चुनाव जीत चुकी हैं। बता दें इसबार ममता का मुकाबला प्रियंका तिबरीवाल (Priyanka Tibrewal) से होगा। दरअसल, भारतीय जनता पार्टी ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के खिलाफ भबानीपुर से प्रियंका टिबरीवाल को टिकट दिया है।

गौरतलब हो कि इस साल अप्रैल-मई के विधानसभा चुनाव में ममता ने नंदीग्राम से चुनाव लड़ा था। लेकिन वह भाजपा के शुभेंदु अधिकारी से हार गई थीं। ममता काे मुख्यमंत्री बने रहने के लिए पांच नवंबर तक विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी है। मुख्यमंत्री के लिए इस सीट से चुने गए तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सोभनदेव चट्टोपाध्याय ने इस्तीफा दिया था। ताकि ममता बनर्जी अपने सिटिंग सीट से चुनाव जीतकर मुख्यमंत्री बनीं रहे।

यह भी पढ़ें   छपरा की मेयर राखी गुप्ता का नामांकन रद्द, जानिए क्या है पूरा मामला

होने जा रहे चुनाव में दिलचस्प बात यह है कि भाजपा उम्मीदवार प्रियंका टिबरीवाल पिछले विधानसभा चुनाव में कोलकाता (Kolkata) की एंटली (Entally) विधानसभा सीट से तृणमूल कांग्रेस (TMC) के स्वर्णकमल साहा से हार गई थीं। चुनाव के बाद राज्य में हुई हिंसा को लेकर उन्हाेंने कलकत्ता हाईकाेर्ट में जनहित याचिका दायर की थी। वे पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) की कानूनी सलाहकार रह चुकी हैं। बता दें कि भबानीपुर सहित बंगाल की तीन सीटाें पर 30 सितंबर काे मतदान है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.