Published on September 7, 2021 1:23 pm by MaiBihar Media
मनी लांड्रिंग मामले में तृणमूल कांग्रेस (TMC) के महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishek Banerjee) से सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के मुख्यालय में करीब नौ घंटे पूछताछ हुई। मालूम हो कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) के भतीजे अभिषेक को ईडी ने कोयला चोरी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन जारी किया था। अभिषेक की पत्नी रुजिरा को भी समन जारी हुआ था। हालांकि वे कोरोना और छोटे बच्चे होने का हवाला देकर दिल्ली नहीं आईं।
रात करीब आठ बजे ईडी कार्यालय से बाहर निकले अभिषेक ने कहा, ‘मुझसे करीब नौ घंटे सवाल-जवाब किए गए। अगर मेरे खिलाफ 10 पैसे के लेनदेन का सुबूत है तो मुझे फांसी चढ़ा दीजिए। जो भाजपा के खिलाफ लड़ता है भाजपा उसे परेशान करती है। भाजपा को लगता है दूसरे दलों की तरह तृणमूल कांग्रेस भी डर जाएगी। घर बैठ जाएगी। आपको जो करना है करिए। हम हर उस राज्य में जाएंगे, जहां भाजपा सत्ता में है और 2024 में तृणमूल कांग्रेस उसे हराएगी।’
आपको बता दें कि इससे पहले अभिषेक ने कहा था, ‘एजेंसी अपना काम कर रही है। मैं जांच और पूछताछ में सहयोग करूंगा।’