Published on September 5, 2021 6:57 pm by MaiBihar Media
नेपाल से बड़ी खबर आई है। जहां, बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) का पुतला जलाने और उनके विरोध में नारेबाजी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई है। चेतावनी नेपाल सरकार ने ही दी है। जानकारी के मुताबिक नेपाल के गृह मंत्रालय ने बाकायदा बयान जारी कर ऐसी हरकतें बंद करने को कहा है। मालूम हो कि पुलता दहन करने वालों का आरोप है कि युवक की मौत के लिए भारत की सीमा पर तैनात सुरक्षा बल जिम्मेदार है।
बताते चलें कि मामला दरअसल, एक मामला पिछले कई दिनों पहले सामने आया कि नेपाल में एक नेपाली युवक की मौत के मसले पर विरोध प्रदर्शन हो रहा है। धारचूला के गस्कू में अवैध तरीके से भारत में प्रवेश कर रहे नेपाली युवक जय सिंह धामी की 30 जुलाई को काली नदी में गिरने से मौत हो गई थी। जिसके बाद आक्रोशित परिजनों द्वारा विरोध- प्रदर्शन जारी है। उनका कहना है कि जब तार के सहारे युवक नदी पार कर रहा था तो भारतीय जवानों ने तार काट दिया। हालांकि, सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) ने इस आरोप को खारिज किया है। नेपाल में सत्ता में शामिल कम्युनिस्ट पार्टी के यूथ विंग और स्टूडेंट विंग के लोग विरोध कर रहे हैं।
बहरहाल, आपको बता दें कि प्रधानमंत्री के खिलाफ पुतला दहन करने वालों को लेकर नेपाल के गृह मंत्रालय के बयान में कहा गया है, ‘पिछले कुछ दिनों से हमारे मित्र देश के प्रधानमंत्री की छवि खराब करने के लिए उनके खिलाफ नारेबाजी और उनका पुतला जलाने की घटनाएं सामने आई हैं। सरकार को इस तरह की असम्मानजनक हरकत पर गहरी आपत्ति है। नेपाल सरकार अपने सभी मित्र देशों के साथ दोस्ती का संबंध रखना चाहती है। वह किसी भी हालत में ऐसी घटनाएं नहीं होने देगी जिससे राष्ट्रीय हित को नुकसान हो।’