Published on September 4, 2021 7:41 pm by MaiBihar Media
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के विधानसभा में पहुंचने का रास्ता साफ हो गया है। दरअसल, बहुप्रतीक्षित उपचुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान आज चुनाव आयोग ने कर दिया है। आज पश्चिम बंगाल में होने वाले उपचुनाव की तारीखों का ऐलान करते हुए आयोग ने कहा है कि भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को उपचुनाव होंगे। साथ ही आयोग ने जानकारी दी है कि इसकी वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी। आयोग ने बताया है कि इसी तारीख को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज, जंगीपुर और पिपली (ओडिशा) में भी उपचुनाव होंगे।
चुनाव आयोग के ऐलान के साथ ही ममता बनर्जी की कुर्सी पर मंडरा रहा खतरा भी एक तरह से टल गया है। ममता बनर्जी के कुर्सी पर मंडराते खतरे की वजह से टीएमसी बार-बार चुनाव आयोग से जल्द उपचुनाव की मांग कर रही थी, क्योंकि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में तृणमूल कांग्रेस ने बहुमत हासिल किया था। जिसके बाद ममता बनर्जी ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। ऐसे में उन्हें शपथ लेने के दिन से छह महीने के अंदर यानी चार नवंबर तक विधानसभा का सदस्य बनना जरूरी है और यह संवैधानिक बाध्यता है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ममता बनर्जी ने अपने लिए एक सीट (भबानीपुर) खाली भी करा ली थी। यह बात इसलिए, भबानीपुर सीट से टीएमसी विधायक शोभनदेब चट्टोपाध्याय ने 21 मई को इस्तीफा दिया था। तब उन्होंने कहा था कि मुख्यमंत्री को छह महीने के भीतर किसी भी विधानसभा सीट पर जीतना है। मैं उनकी सीट से खड़ा हुआ और जीत गया। मैं विधायक पद इसलिए छोड़ रहा हूं कि निष्पक्ष चुनाव हो और ममता बनर्जी जीतकर मुख्यमंत्री बनी रहें। हालांकि मई के बाद इस सीट पर चुनाव की तारीख तय नहीं हो पा रही थी
इधर टीएमसी द्वारा लगातार ममता बनर्जी के कुर्सी बचाने के लिए उपचुनाव की मांग किया जा रहा था। वहीं, विधानसभा के उप चुनाव नहीं चाहने पर भी भाजपा ने इसकी तैयारियां शुरू कर दी थी। देखना दिलचस्प होगा कि चुनाव में ममता बनर्जी अपनी सीट बचा पाती है या नहीं। आपको बता दें कि सात विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। लेकिन हाल में आयोग ने तीन पर घोषणा की है। जबकि सात सीटों में मुर्शिदाबाद में जंगीपुर और समसेरगंज, 24 दक्षिण परगना में गोसाबा, दक्षिण मेदनीपुर में खरगपुर, नादिया में शंतिपुर, कूचबिहार में दिनहाटा और भवानीपुर सीट शामिल है।