Published on September 4, 2021 1:04 pm by MaiBihar Media
चार अंतरराज्यीय हथियार तस्कर को शुक्रवार को पूर्णिया पुलिस ने गिरफ्तार किया है। ये चारों तस्कर मुंगेर से पश्चिम बंगाल हथियार सप्लाई करने जा रहे थे। चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार से हथियार की सप्लाई करने जा रहे तस्करों से पुलिस ने पूछताछ की है।बताया जाता है कि अंतरराज्यीय हथियार तस्करों के तार उत्तर प्रदेश, झारखंड व पश्चिम बंगाल के हथियार तस्करों से जुड़े हैं। सदर थाना पुलिस ने गुलाबबाग जीरोमाइल से चारों तस्करों को हथियार के साथ पकड़ा है।
एसपी ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अंतरराज्यीय हथियार तस्करों में मुंगेर जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र निवासी मो. साजिद आलम उर्फ सोनू, कोतवाली थाना क्षेत्र के मो.चुन्नू, मो. मोसद्दीक अंसारी व मो. शहनवाज आलम शामिल हैं। पुलिस ने गिरफ्तार हथियार तस्करों के पास से 6 सेमी ऑटोमेटिक लोडेड पिस्टल, 3 लोडेड मैग्जीन, 75 जिंदा कारतूस व एक स्विफ्ट डिजायर कार जब्त किया है।
पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि हथियार तस्कर गिरोह द्वारा हथियार की बड़ी खेप मुंगेर से बंगाल भेजी जा रही है। सूचना मिलने पर हथियार की बरामदगी व तस्करों की गिरफ्तारी के लिए प्रशिक्षु डीएसपी आनंदमोहन गुप्ता के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया। पुलिस टीम को गुलाबबाग जीरोमाइल में सादे लिबास में तैनात किया गया। इस बीच जब मरंगा की ओर से आती हुई एक स्विफ्ट डिजायर गाड़ी को रोककर इसकी जांच की गई तो कार में बैठे चारों तस्करों के पास से लोडेड हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किया गया।
चारों हथियार तस्करों पर नवगछिया, लखीसराय व मुंगेर में भी दर्ज हैं हथियार तस्करी के केस। सदर थानाध्यक्ष मधुरेन्द्र किशोर ने बताया कि गिरफ्तार हथियार तस्कर से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि वे लोग पश्चिम बंगाल में हथियार की सप्लाई देने जा रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तार चारों हथियार तस्करों पर नवगछिया, लखीसराय व मुंगेर में भी हथियार तस्करी का मामला दर्ज है। गिरफ्तार अंतरराज्यीय हथियार तस्करों के तार उत्तर प्रदेश, झारखंड व पश्चिम बंगाल के हथियार तस्करों से जुड़े हैं। पुलिस इसकी जांच कर रही है।
आपको बता दें कि गिरफ्तार हथियार तस्कर मुंगेर निर्मित सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल 30 से 50 हजार रुपए तक में बेचता था। 9 एमएम का कारतूस 500 रुपए में बेचा जाता था। गिरफ्तार हथियार तस्करों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है। मुंगेर के चारों हथियार तस्कर चोरी की स्विफ्ट डिजायर कार से हथियार की सप्लाई करने बंगाल जा रहा था। इसका खुलासा तब हुआ, जब गिरफ्तार हथियार तस्करों से कार के कागजात मांगे गए। ये लोग कोई कागजात नहीं दिखा पाए। सदर थानाध्यक्ष मधुरेन्द्र किशोर ने बताया कि जब्त कार चोरी की लग रही है। यह बिना नम्बर प्लेट की कार है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है।