Published on September 3, 2021 10:22 pm by MaiBihar Media
कोरोना की संभावित तीसरी लहर के बीच उत्तर प्रदेश में ‘संदिग्ध बुखार (Mysterious Fever)’ , का कहर काफी तेजी से फैलते जा रहा है। अब तक ‘संदिग्ध बुखार’ से मरने वालों की संख्या 100 से ज्यादा हो चुकी है। हर जिले में सैकड़ों नए मरीज मिल रहे हैं। इस बीच फिरोजबाद कलेक्टर चंद्र विजय सिंह ने जिले के तीन डॉक्टरों को निलंबित कर दिया है। उन पर लापरवाही बरतने का आरोप है।
मिल रही जानकारी के मुताबिक सबसे ज्यादा गंभीर हालात यूपी स्थित फिरोजाबाद की हैं। यहां ‘संदिग्ध बुखार’ का कहर सबसे अधिक देखा जा रहा है। फिरोजाबाद जिले का एक नगर निगम, नौ ब्लॉक और 10 क्षेत्र ज्यादा प्रभावित हैं। इनमें 36 शिविरों में 3,719 लोगों का इलाज चल रहा है। यहां के मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि जिले में 50 लोगों की मौत डेंगू से हुई है। वैसे, अभी सरकार के स्तर पर इसकी पुष्टि नहीं की गई है।
इस बीच, चिकित्सा विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आगरा, मथुरा, एटा, मैनपुरी जिलों से भी ऐसे मामले सामने आए हैं। इसके मद्देनजर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सभी जिलों में शिविर लगाने के निर्देश दिए हैं। इनमें ऑक्सीजन सुविधा के साथ आइसोलेशन बेड भी तैयार रखने को कहा है।