Published on September 2, 2021 11:28 am by MaiBihar Media
आईपीएल 2022 (IPL 2022) से टूर्नामेंट में दो नई टीम जोड़ने के लिए बीसीसीआई ने टेंडर जारी कर दिया है। अब टीमों की संख्या 10 होगी। जिसके बाद टूर्नामेंट के फॉर्मेट में भी बदलाव किया जाएगा। हालांकि, प्लेऑफ के नियमों में कोई बदलाव नहीं होगा। इसको लेकर बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा, ‘हम होम और अवे फॉर्मेट चाहते हैं लेकिन सीजन में 94 मैच संभव नहीं है। इसमें 70 दिन से ज्यादा समय लगेगा और खिलाड़ी थकेंगे भी। हम फॉर्मेट में बदलाव करेंगे। जल्द ही अंतिम फैसला लिया जाएगा।’
मालूम हो कि अभी तक सभी टीमें एक-दूसरे के खिलाफ होम और अवे फॉर्मेट में खेलती हैं। एक टीम 14 लीग मैच खेलती है और टूर्नामेंट में कुल 60 मैच होते हैं। 10 टीमें इस फॉर्मेट से खेलेंगी तो कुल 94 मैच होंगे, जिसके आयोजन में 70 दिन से ज्यादा समय लगेगा।
रिपोर्ट्स की माने तो 2022 में 2011 के तरज पर मैचों (Match) का आयोजन होंगे। 10 टीमों को 5-5 के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। टीम अपने ग्रुप की अन्य चार टीम को खिलाफ 2-2 मैच खेलेगी। दूसरे ग्रुप की चार टीम से एक-एक और बची हुई एक टीम से दो मैच खेलेगी।
जिस प्रकार से 2011 में मुंबई ने अपने ग्रुप की डेक्कन, दिल्ली, पंजाब और पुणे से 2-2 मैच खेले थे। दूसरे ग्रुप की कोलकाता, कोच्ची, बेंगलुरू और चेन्नई के खिलाफ टीम का एक-एक मैच हुआ था। दूसरे ही ग्रुप के राजस्थान से टीम ने दो मैच खेले थे। इस तरह टूर्नामेंट में 74 मैच होंगे और सभी टीमें 14-14 लीग मैच ही खेलेंगी।