अफगानिस्तान अब पूरी तरह से तालिबान के हवाले है। तय सीमा से पहले अमेरिका ने अफगानिस्तान छोड़कर अपने 20 साल के सफर को खत्म दिया। इधर, भारत ने पहली मुलाकात में तालिबान को चेतावनी दी है। वहीं, अब तालिबान से एक वीडियो सामने आया है, जिसकी चर्चाएं खुब हो रही है और इसको लेकर कई सवाल भी उठ रहे हैं।
दरअसल, तालिबान का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें तालिबानी फोर्स का आतंकी ब्लैक हॉक हेलीकॉप्टर से लटकता दिख रहा है। इस्लामिक अमीरात अफगानिस्तान ने दावा किया है कि आतंकी इससे कंधार की गश्त कर रहा है। अमेरिका ने इसी हेलीकॉप्टर से अलकायदा आतंकी लादेन को मारा था। इस बीच यह भी खबर आई कि तालिबान ने सोमवार रात पंजशीर प्रांत पर हमला किया। इसमें 8 तालिबानी मारे गए। अहमद मसूद की सेना नेशनल रेजिस्टेंस फोर्सेस ने कहा-हमला पश्चिमी रास्ते से हुआ।
बहरहाल, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इधऱ भारत तालिबान को लेकर सख्ती रूप अपना लिया है। जानकारी है कि तालिबान के आग्रह पर मंगलवार को दोहा में भारतीय राजदूत दीपक मित्तल ने तालिबानी नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टेनिकजई से मुलाकात की। मित्तल ने साफ-साफ कहा कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल भारत के खिलाफ आतंक फैलाने में नहीं होना चाहिए।
अमेरिका ने अपने तय समय के पहले ही आखिर अफगानिस्तान को अलविदा कह दिया। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 5 सी-17 अमेरिकी कार्गो विमानों ने 31 अगस्त की समय सीमा से एक दिन पहले सोमवार रात 9 बजे काबुल एयरपोर्ट से अंतिम उड़ान भरी। इसकी जानकारी अमेरिका के विदेश मंत्री ने खुद दी। तालिबान के कब्जे के बाद अमेरिका द्वारा अफगानिस्तान छोड़ने पर चर्चाएं तेज है और इसके साथ ही 20 साल चले सबसे लंबे अमेरिकी सैन्य अभियान का अंत हो गया। अब तालिबान की पहुंच एयरबेस पर मिलिट्री एरिया तक हो गई है, जहां अमेरिका तमाम विमान और सैन्य उपकरण छोड़ गया है। वहीं, तालिबान के मुख्य प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिद ने इसे तालिबान की जीत बताते हुए ‘अन्य आक्रमणकारियों और दुनिया के लिए सबक’बताया।