Published on September 1, 2021 10:52 pm by MaiBihar Media
अफगानिस्तान से अमेरिकी सेना की के हटने के बाद अगले ही दिन अलकायदा ने तालिबान से आग्रह किया कि किसी तरह से कश्मीर को भी आजाद कराया जाए। मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अलकायदा ने कहा, वह अफगानिस्तान के तरह लेवंट, सोमालिया, यमन, कश्मीर को भी आजाद कराए। हालांकि, तालिबान ने कहा है कि वह अफगानिस्तान को आतंकियों के हाथ में नहीं पड़ने देगा।
इस बाबत हक्कानी नेटवर्क के प्रमुख सिराजुद्दीन हक्कानी के भाई और तालिबान नेता अनस हक्कानी ने कहा, हम कश्मीर के मुद्दे में दखल नहीं देंगे। हम भारत के साथ अच्छे संबंध चाहते हैं। कश्मीर हमारे अधिकार क्षेत्र में नहीं आता है और हम हमारी नीति के खिलाफ नहीं चलेंगे।
आपको बता दें कि तालिबान के प्रतिनिधियों से कल यानी मंगलवार को भारतीय राजदूत ने मुलाकात की थी। यह मुलाकात तालिबान के गुजारिश पर हुई थी। जिसमें भारत ने आतंकवाद को लेकर चेतावनी दिया साथ ही अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को वापस भेजने की रणनीति पर चर्चा हुई। इसपर तालिबान नेता शेर मोहम्मद अब्बास स्टानिकजई का रूख भी सकारात्मक नजर आया।