रॉयल्स चैंलेंजर्स बेंगलुरू के ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर आईपीएल 2021 के दूसरे फेज से बाहर हो गए हैं। सुंदर को इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले अभ्यास मैच के दौरान उंगली पर चोट लगी थी। वे काउंटी इलेवन के लिए खेल रहे थे, तभी सिराज की गेंद उन्हें लगी। जिसके बाद से वे मैदान से बाहर चल रहे हैं। सुंदर की जगह बंगाल के तेज गेंदबाज अक्ष दीप फ्रेंचाइजी के लिए खेलेंगे।
दाएं हाथ के गेंदबाज अक्ष दीप टीम के लिए नेट्स बॉलर की भूमिका निभा रहे थे। उनके नाम 15 टी20 मैच में 21 विकेट है। सुंदर का चोटिल होना बेंगलुरू के लिए बड़ा झटका है। यूएई में पिछले सीजन उन्होंने 15 मैच में सिर्फ 5.96 की इकोनॉमी से रन दिए थे। दिल्ली का कप्तान बने रहेंगे विकेटकीपर पंत श्रेयस अय्यर के चोटिल होने के बाद रिषभ पंत को दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी मिली थी। अब दूसरे फेज के लिए अय्यर फिट हैं, लेकिन पंत दिल्ली के कप्तान बने रहेंगे।
रिपोर्ट्स की माने तो फ्रेंचाइजी अय्यर को फिटनेस हासिल करने के लिए और समय देना चाहती है। पंत की कप्तानी में दिल्ली 8 मैच में 12 पॉइंट के साथ टेबल में टॉप पर है।