Published on August 30, 2021 5:40 pm by MaiBihar Media

पश्चिम बंगाल (West Bengal) में भाजपा (BJP) काे एक और झटका लगा है। बांकुड़ा जिले की विष्णुपुर विधानसभा सीट से विधायक तन्मय घोष (Tanmoy Ghosh) सोमवार को तृणमूल कांग्रेस (TMC) में शामिल हो गए। घाेष ने आरोप लगाया है कि भाजपा बदले की राजनीति कर रही है। केंद्रीय जांच एजेंसियाें का इस्तेमाल कर लाेगाें का अधिकार छीन रही है।

तृणमूल कांग्रेस में शामिल हाेने के बाद घोष ने दावा किया कि भाजपा पश्चिम बंगाल में अराजकता फैलाने की कोशिश कर रही है। इसी वजह से वह टीएमसी में शामिल हो गए। उन्होंने कहा, “मैं सभी से पश्चिम बंगाल के कल्याण के लिए टीएमसी में शामिल होने का आग्रह करता हूं। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हाथों को मजबूत करने की जरूरत है।” घाेष राज्य विधानसभा चुनाव से कुछ दिन पहले मार्च में टीएमसी छाेड़कर भाजपा में शामिल हुए थे। वह बिष्णुपुर शहर की टीएमसी युवा इकाई के अध्यक्ष और स्थानीय निकाय के पार्षद रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें   अजय निषाद ने कहा - मुकेश सहनी के लिए गठबंधन में अब जगह नहीं

टीएमसी में शामिल हाेने वाले घाेष दूसरे भाजपा विधायक हैं। इससे पहले जून में भाजपा उपाध्यक्ष रहे मुकुल रॉय फिर से टीएमसी में शामिल हुए थे। हालांकि रॉय आधिकारिक तौर पर अब भी भाजपा के विधायक हैं। इनमें से दाे विधायक टीएमसी में आ चुके हैं। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में राज्य की 292 सीटों में से 77 पर भाजपा ने जीत हासिल की थी। टीएमसी ने 213 सीटें जीतीं थी।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.