भारतीय टीम (Team India) के ऑलराउंडर स्टुअर्ट बिन्नी (Stuart Binny) ने क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। 37 साल के बिन्नी ने 2014 में भारत के लिए पहला मैच खेला था। उन्हें भारत के लिए 6 टेस्ट, 14 वनडे और 3 टी20 खेलने का मौका मिला। इसमें उनके नाम 459 रन और 24 विकेट हैं। वनडे में उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 4 रन देकर 6 विकेट है, यह भारतीय रिकॉर्ड भी है।
उन्होंने 2014 में बांग्लादेश के खिलाफ यह कारनामा किया था। बिन्नी आईपीएल में मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के लिए खेल चुके हैं। घरेलू क्रिकेट (Cricket) में उन्होंने कर्नाटक के साथ ही नागालैंड का भी प्रतिनिधित्व किया है। वे विवादित इंडियन क्रिकेट लीग का भी हिस्सा थे।
उनके पिता रोजर बिन्नी (Roger Binny) 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे। स्टुअर्ट 2015 वर्ल्ड कप (World Cup) में भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्हें कोई मुकाबला खेलने का मौका नहीं मिला।