Published on August 30, 2021 10:09 pm by MaiBihar Media
देश के विभिन्न हिस्सों में बारिश से तबाही देखी जा रही है। बिहार में जहां नदियां उफान पर है। वहीं, उत्तराखंड, उत्तर प्रदेश और असम में बारिश से नुकसान की भी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि उत्तराखंड में तेज बारिश के कारण तीन मकान गिर गए है। जिसमें दबने से तीन बच्चों सहित चार लोगों की मौत हो गई। हादसा रविवार देर रात हुआ। फिलहाल इलाके में राहत-बचाव अभियान जारी है।
मिली जानकारी के मुताबिक घटना धारचूला के पास जुम्मा गांव की है। जहां मौके पर चार लोगों की मृत्यु हो गई है। वहीं, घायलों के इलाज के लिए डॉक्टरों की टीम मौके पर भेजी गई है।
इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों में सोमवार को भारी से लेकर बहुत भारी बारिश हुई। इनमें राज्य के पूर्वी और पश्चिमी हिस्से प्रमुख हैं। इससे खीरी, गोंडा, मैनपुरी, लखनऊ, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद, फिरोजाबाद, सहारनपुर, कन्नौज, बहराइच, इलाहाबाद, गाजीपुर, बलरामपुर, श्रावस्ती जैसे कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए हैं।
वहीं, असम में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है। बाढ़ से 15 जिलों में दो लाख, 25 हजार से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं। अब तक 512 गांव बाढ़ग्रस्त हैं। करीब 27 सड़कों और दो पुलों को नुकसान पहुंचा है। जबकि 16,338 हेक्टेयर फसल बाढ़ के पानी में डूब गई है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग ने पहले ही अपने पूर्वानुमान में यह स्पष्ट कर चुका था कि इन राज्यों में भारी बारिश हो सकती है। हालांकि अब बिहार को लेकर चिंता इस बात की है कि बिहार में पंचायत चुनाव भी होने है। ऐसे में सरकार और आयोग के लिए चिंता बढ़ते जा रही है और इधर भारी बारिश ने नदियों के उफान में तेजी लाने की कवायद जारी रखी है।