Published on August 28, 2021 10:17 pm by MaiBihar Media

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से नसीहत लेकर पटना लौटे तेज प्रताप यादव आज आरजेडी (RJD) कार्यालय पहुंचे। जहां वे प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagadanand Singh) से बिना मुलाकात किए अपने पिता लालू यादव (Lalu Yadav) के चेंबर में पहुंचे। करीब 3 घंटे तक तेजप्रताप राजद कार्यालय में रहे पर उन्होंने जगदानंद से न तो भेंट की और न ही उनसे विवाद पर एक भी शब्द बोला। हालांकि, तेज प्रताप ने पार्टी के कार्यों को किया और जब विवाद पर पूछा गया तो उन्होंने प्रतिक्रिया भी जाहिर की और तेज प्रताप यादव ने जानकारी दी कि वे जल्द ही कपिल शर्मा (The Kapil Sharma) के शो में नजर आएंगे। खैर, आकाश यादव की आरजेडी छोड़ने के बाद भी तेज प्रताप यादव की नाराजगी अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुई है।

गौरतलब हो कि तेजप्रताप शनिवार को राजद कार्यालय पहुंचे। कार्यालय का गेट खोलवाया और उनकी गाड़ी राजद कार्यालय के पोर्टिको तक पहुंची। वो सीधे अपने पिता और राजद के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू यादव के चेंबर में पहुंचे। इस बीच प्रदेश कोषाध्यक्ष सुनील सिंह राजद कार्यालय पहुंचे और तेजप्रताप को साथ लेकर पूरा कार्यालय का भ्रमण कराया। इस दौरान पार्टी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी (Mrityunjay Tiwari) समेत कुछ नेता कभी जगदानंद सिंह के चेंबर में तो कभी तेज प्रताप यादव के चेंबर में एक दूसरे नेताओं का संदेशा ले जाते दिखे।

यह भी पढ़ें   राजदेव रंजन हत्याकांड : गवाही के लिए कोर्ट में नहीं आई CBI, अगली सुनवाई को

वहीं, जब तेजप्रताप से जगदानंद सिंह से नाराजगी पर सवाल पूछा गया तो उन्होने कहा कि मैं पार्टी कार्यालय आया था। मुझे अपना भतीजा समझ जगदानंद सिंह को मेरे चेंबर में आकर मुझे से मिलना चाहिए था। वहीं, आकाश के आरजेड़ी छोड़ने पर तेज प्रताप ने कहा, किसी को संगठन में बेइज्जत किया जाएगा तो कोई कैसे उस पार्टी में रह सकता है। आकाश यादव लोजपा गए हैं, मैं उन्हें शुभकामनाएं देता हूं। इस दौरान तेजप्रताप ने बताया कि वो कपिल शर्मा के शो में जल्द ही नजर आएंगे। कपिल शर्मा ने उन्हें अपने शो में आने के लिए आमंत्रण दिया है। जल्द ही वे उनके शो में शामिल होने के लिए वो जाएंगे।

बहरहाल, आपको बता दें कि तेजप्रताप से पहले पत्रकारों ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह से तेज प्रताप से संबंधित सावल किया तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया। साथ ही उन्होंने पत्रकारों की कार्यशैली पर भी नाराजगी जतायी। वहीं, तेजप्रताप पटना विश्वविद्यालय (Patna University) गये और विधि छात्रावास व रानीघाट छात्रावास के छात्रों से मिले। उनके समर्थकों ने फेसबुक लाइव भी किया। इस मौके पर तेजप्रताप ने कहा कि जातीय जनगणना के लिये प्रदेश के छात्र-नौजवानों से हस्ताक्षर अभियान चलवायेंगे। उन्होंने छात्रों की समन्वय समिति बनाने और छात्र-नौजवानों की समस्याओं को लेकर लगातार संघर्ष करने की बात कही।

यह भी पढ़ें   इंटर और मैट्रिक की परीक्षा के लिए गाइडलाइंस जारी, जानिए क्या है जरूरी नियम
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.