Published on August 28, 2021 3:07 pm by MaiBihar Media
बक्सर (Buxar) जिले के धनसोई थाना इलाके में एयरफोर्स (Air Force) के मालवाहक चॉपर को तीन दिन पहले आपातकालीन लैंडिंग कराने पड़ी थी।बता दें कि हैलीकॉप्टर में तकनीकी खराबी के चलते आपात लैंडिंग हुई। मगर उसकी फाइनल चेकिंग हुई और चॉपर ने आज उड़ान भी भर लिया है । बक्सर के मानिकपुर हाईस्कूल के मैदान में खड़े वायुसेना के चिनूक हेलीकॉप्टर(Helicopter) को देखने जाने के लिए गांव के रास्ते मे भीड़ उमड़ पड़ी। दूर दूर से लोग यहां पहुंचे हुए थे और भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे लगाए जा रहे है।
बता दें कि राजपुर प्रखंड की कैथहरकला पंचायत अंतर्गत हाई स्कूल मानिकपुर के खेल मैदान में बुधवार की शाम को इमरजेंसी लैंडिंग हुआ था। इसको लेकर इंडियन एयर फोर्स के टेक्नीशियन के द्वारा चिनूक विमान को कंप्लीट करने की जद्दोजहद जोर शोर से की गयी और उड़ान भरा गया।
शुक्रवार की दोपहर इंडियन एयर फोर्स के हेलीकॉप्टर चेतक के द्वारा कई बार दूसरे एयरबेस से चिनुक विमान में इस्तेमाल होने वाले आवश्यक उपकरण को लाया गया है। इंडियन एयरफोर्स के हेलिकॉप्टर मानिकपुर खेल मैदान में चलते हालत में ही लैंड करते व क्षण भर में आवश्यक उपकरणों को उतारकर पलक झपकते ही उड़ान भरकर चलते हुए देखे गये। वही मानिकपुर मैदान में जिस जगह पर चिनुक विमान की इमरजेंसी लैंडिंग हुई है, उस जगह के पास ईंट बिछाकर लेबल करते हुए मजबूत फर्श बनाने का काम भी पूरा कर लिया गया।
बता दें कि अब उसी फर्श पर चिनुक को खींच कर लाया गया। जहां से उड़ान भराई गयी। विश्वस्त सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए खुशी जताई है कि चिनुक के गिली मिट्टी में धंसने से उड़ान भरने में परेशानी न हो जिसके चलते उसके लिए ईट बिछाकर लेबल करते हुए एक विशेष फर्श बनाया गया है। जो हेलीपैड और रनवे का काम किया। उसी फर्श पर चिनुक विमान को लाकर उड़ान भराया गया।