Published on August 27, 2021 9:54 pm by MaiBihar Media

यूपी के सांसद अतुल राय के ऊपर दुष्कर्म की आरोप लगाने वाली पीड़िता के मौत के बाद आज रिटायर आईपीएस अधिकारी अमिताभ ठाकुर को शुक्रवार को लखनऊ में गिरफ्तार कर लिया गया है। उनकी गिरफ्तारी के दौरान जमकर हंगामा हुआ। अमिताभ ठाकुर को गिरफ्तार कर वाहन में बैठने के लिए पुलिस वालों को मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान अभिताभ ठाकुर ने दारोगा को थप्पड़ भी मार दिया। किसी तरह उन्हें गाड़ी में बैठकर थाने लाया गया। पूरे घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा।

गौरतलब हो कि बसपा सांसद अतुल राय पर रेप का आरोप लगाकर सुप्रीम कोर्ट के सामने आत्मदाह करने वाली युवती अमिताभ ठाकुर पर भी कई आरोप लगाए थी। जांच के लिए बनी एसआईटी ने अमिताभ ठाकुर पर पीड़िता को आत्मदाह के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया था। जिसके बाद उनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस अमिताभ ठाकुर के घर पहुंची हुई थी। मालूम हो कि दुष्कर्म पीड़िता ने अमिताभ पर सांसद को बचाने का आरोप लगाया था।

यह भी पढ़ें   वाल्मीकिनगर में कैबिनेट ने 13 एजेंडों पर लगाई मुहर, मुख्यमंत्री ने किया नौका विहार का शुभारंभ

पुलिस ने जब उनसे हजरतगंज थाने चलने को कहा तो उन्होंने पहले एफआईआर की कापी मांगी। पुलिस कोई कागज नहीं दिखा सकी तो अमिताभ ने जाने से इनकार कर दिया। इस पर पहले पुलिस ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन अमिताभ नहीं मानें तो जोर जबरदस्ती शुरू हुई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एक साथ तीन-तीन पुलिसकर्मियों ने उन्हें पकड़ लिया और जबरिया गाड़ी में भरने की कोशिश शुरू की।

उन्हें कभी गोद में उठाकर तो कभी पैर पकड़कर गाड़ी में भरनी की कोशिश की गई और पकड़कर गाड़ी में धकेलने की कोशिश होती रही। वे इस दौरान चिल्लाते रहे कि नहीं जाऊंगा ऐसे..एसे नहीं जाऊंगा..उनके साथ मौजूद परिवार के सदस्य और पत्नी ने ने इस तरह से जबरिया उठाने का विरोध भी किया। लेकिन किसी की एक नहीं चली। कुछ और पुलिस वालों की मदद से काफी जद्दोजहद के बाद उन्हें गाड़ी में भरा गया और हजरतगंज थाने लाया गया। आरोप है कि इस दौरान उन्होंने एक पुलिसकर्मी पर हाथ भी उठाया। इस घटना का वीडियो भी वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें   पिटते हुए वालिद को बचाने के लिए लिपटी रही बच्ची, लेकिन गुस्साई भीड़ लगवाती रही 'जय श्री राम' के नारे
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.