Published on August 26, 2021 11:23 am by MaiBihar Media
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय ने दो वर्षीय बीएड(B. Ed.) एवं शिक्षा शास्त्री में नामांकन व काउंसिलिंग की तिथि जारी कर दी है। खास बात यह है कि यह दोनों ही प्रक्रिया ऑनलाइन के माध्यम से पूरी की जा सकेंगी। इस बाबत राज्य नोडल पदाधिकारी ने बताया कि सीईटी-बीएड 2021 की प्रवेश परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी नामांकन के साथ काउंसिल की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।
इसके लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट www.bihar-cetbed-lnmu.in पर जाकर ऑनलाइन काउंसिलिंग एवं महाविद्यालयों में नामांकन के लिए रजिस्ट्रेशन करें। उसके बाद सभी सफल अभ्यर्थियों को काउंसिलिंग की प्रक्रिया में भाग लेने के लिए रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा। जो 1 से 12 सितंबर तक निर्धारित तारीख के अंदर अभ्यर्थी रजिस्ट्रेशन के साथ महाविद्यालयों का भी चयन करेंगे। अभ्यर्थियों को रजिस्ट्रेशन के समय ही महाविद्यालयों का चयन भी करना होगा।
इस बाबत बताया गया है, अभ्यर्थी अधिकतम 12 महाविद्यालयों का चयन कर सकेंगे। काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क अनारक्षित 1000 रुपये, बीसी, इबीसी, महिला, इडब्ल्यूएस, दिव्यांग के लिए 750 रुपये एवं एससी/एसटी के लिए 500 रुपये जमा करेंगे। 18 सितंबर को वेबसाइट पर आवंटित कॉलेजों का नाम जारी कर दिया जाएगा।
इसके उपरांत 19 से 25 तक अभ्यर्थी आवंटित कॉलेजों के लिए स्वीकृति देंगे। इसके बाद 3000 रुपये अंश शुल्क (सभी अभ्यर्थियों के लिए) ऑनलाइन ही जमा करेंगे। इसके बाद 22 से 29 सितंबर तक अभ्यर्थी आवंटित कॉलेज में जाकर पेपर सत्यापन और नामांकन करा सकेंगे। काउंसिलिंग से लेकर नामांकन तक की प्रक्रिया में अभ्यर्थियों को कोई दिक्कत न हो इसके लिए ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की ओर से पूरी व्यवस्था की गई है ताकि अभ्यर्थियों के परेशानी को शीघ्र दूर किया जा सकेगा।