Published on August 26, 2021 9:47 pm by MaiBihar Media

नालंदा (Nalanda) के राजगीर पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने आज जू सफारी का दौरा किया। सफारी का भ्रमण कर उन्होंने एक-एक चीजों का बारीकी से निरीक्षण किया और मौजूद अधिकारियों को सुरक्षा से संबंधित उचित निर्देश भी दिया। सुरक्षा के मद्देनजर मुख्यमंत्री ने अधिकारियों से कहा, सुरक्षा में कोई भी चुक नहीं होनी चाहिए। इसके लिए चारों तरफ से मजबूत बैरिकेडिंग होनी चाहिए। मालूम हो उक्त बातें उन्होंने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा।

बहरहाल, दिलचस्प बात यह रही कि इलेक्ट्रिक बस में बैठकर जू सफारी की भ्रमण के दौरान एक बार ऐसा भी मौका आया जब मुख्यमंत्री के विजिट के दौरान शेर सामने आ गया। थोड़ी देर तक सीएम नीतीश कुमार शेर को सामने से देखते रहे फिर आगे की ओर बढ़े। इस दौरान उन्होंने सड़क के किनारे सामने बैठे शेर को देखा तो गाड़ी को रुकवाकर शेर को निहारा भी और आगे निकल गए। मुख्यमंत्री ने तमाम चीजों का निरीक्षण किया और लोगों के लिए जू खोलने से पहले सुरक्षा के भरपूर इंतजाम करने को कहा।

यह भी पढ़ें   अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट से दहला खोदाईबाग का इलाका, एक ही परिवार के 6 मरे

आपको बता दें कि जू सफारी, नेचर सफारी पार्क समेत कई ऐसे पार्क हैं, जो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की महत्वकांक्षी परियोजना है। वह इसका निरीक्षण करने एसआई पासिंग आउट परेड के बाद पहुंचे हुए थे। जू सफारी का दौरा कर मुख्यमंत्री ने बताया कि जू के तमाम कार्यों को जल्द पूरा कर लिया जाएगा और अगले तीन माह के अंदर इसको जनता के लिए भी खोल दिया जाएगा।   

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.