Published on August 24, 2021 7:55 pm by MaiBihar Media
महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को ‘थप्पड़ मारने वाला बयान’ देने वाले केंद्रीय मंत्री नारायण राणे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में शिवसैनिकाें द्वारा उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। जिसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई की है। इससे पहले आज यानी मंगलवार को भाजपा और शिवसेना कार्यकर्ताओं में आपस में भी मारपीट हुई। पुलिस ने बचाव के लिए लाठीचार्ज भी किया। बता दें विवाद का मूल जड़ जन-आशीर्वाद यात्रा के दौरान रायगढ़ पहुंचे राणे द्वारा साेमवार काे उद्धव को थप्पड़ मारने की बात से शुरू हुई है।
जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान भाजपा नेता व केंद्रीय मंत्री ने कहा था, ‘यह शर्मनाक है कि मुख्यमंत्री को स्वतंत्रता के वर्ष नहीं पता। वह अपने भाषण के दौरान स्वतंत्रता के वर्षों की गिनती पूछने के लिए पीछे झुक गए। अगर मैं वहां होता, तो उन्हें थप्पड़ मारता।’ भाजपा नेता ने दावा किया कि ठाकरे अपने भाषण के दौरान स्वतंत्रता का वर्ष भूल गए थे।
इस बयान के बाद शिवसेना नेताओं और कार्यकर्ताओं ने राणे के खिलाफ नासिक, पुणे और महाड़ में चार प्राथमिकियां दर्ज कराईं। इसके बाद नासिक पुलिस आयुक्त ने विशेष टीम बनाकर केंद्रीय मंत्री को गिरफ्तार करने के आदेश जारी किए गए। इस टीम ने उन्हें हिरासत में लिया।
वहीं, इससे पहले रत्नागिरि कोर्ट में राणे की अग्रिम जमानत याचिका खारिज हाे गई। जबकि बॉम्बे हाईकोर्ट ने तत्काल जमानत याचिका पर सुनवाई से इंकार कर दिया। हाईकाेर्ट ने उनसे प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्री में तत्काल सुनवाई की अर्जी लगाने काे कहा। इसके बाद नासिक पुलिस के विशेष दस्ते ने रत्नागिरि जाकर राणे को हिरासत में ले लिया।
मामले में महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, ‘हम राणे के बयान का समर्थन नहीं करते। मगर हम उनके साथ हैं। उनके खिलाफ जिस तरह पुलिस कार्रवाई की गई, वह गलत है। पूरी पार्टी उनके साथ है। यह बंगाल की तरह पुलिसजीवी सरकार है।’ उन्हाेंने सवाल किया कि जब शरजील उस्मानी भारत माता का अपमान कर रहा था तब पुलिस कहां थी।