Published on August 24, 2021 9:20 pm by MaiBihar Media
अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच सितंबर में होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है, अफगानिस्तान की महिला फुटबॉल टीम की सदस्यों को मंगलवार को काबुल से निकाला गया। वहीं, अफगानिस्तान के खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखकर अगले साल तक के लिए मैच स्थगित कर दी गई।
फिलहाल काबुल एयरपोर्ट से फ्लाइट का संचालन नहीं हो रहा, इस वजह से भी मैचों को स्थगित किया गया है। इस बाबत अफगानिस्तान बोर्ड के सीईओ ने कहा, खिलाड़ियों के मानसिक स्वास्थ्य समेत पूरी स्थिति के कारण सीरीज स्थगित कर दी है।
गौरतलब हो कि इस बाबत ऊधर पीसीबी के डायरेक्टर इंटरनेशनल जाकिर खान ने कहा कि हम अफगानिस्तान बोर्ड के साथ मिलकर सीरीज को आयोजित करने के लिए काम कर रहे हैं। हम सुनिश्चित करते हैं कि 2022 में सीरीज होगी। मालूम हो कि तय कार्यक्रम के मुताबिक अफगानिस्तान 3 सितंबर से पाकिस्तान के खिलाफ इस सीरीज की मेजबानी श्रीलंका में करने वाला था। लेकिन अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड दोनों इस बात पर सहमत हो गए कि अब यह सीरीज पाकिस्तान में 2022 में होगी।