Published on August 23, 2021 10:09 pm by MaiBihar Media

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सरदार आरपी सिंह और इकबाल सिंह लालपुरा ने अफगानिस्तान के काबुल से भारत सुरक्षित वापस लाए गए 168 लोगों के समूह में वहां की उच्च सदन की सीनेटर अनारकली कौर होनारयार से मुलाक़ात की। मालूम हो कि अनारकली कौर एक पंजाबी सिख अफ़ग़ान राजनीतिज्ञ होने के साथ साथ महिला अधिकार कार्यकर्ता और दन्त चिकित्सक भी हैं।

बहरहाल, मुलाकात के दौरान सरदार आरपी सिंह ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि अफ़ग़ानिस्तान से जो भी भारतीय मूल के लोग या अफगानी शरणार्थी भारत आना चाहते हैं, उन्हें सुरक्षित लाने का काम केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार कर रही है और अब तक कई लोगों को सुरक्षित वापस लाया भी गया है।

यह भी पढ़ें   CISF के 3,000 पद खत्म, हवाईअड्डों पर अब प्राइवेट सुरक्षा गार्डों की होगी तैनाती

इस मुलाकात के दौरान अनारकली कौर ने कहा कि हम भारत, प्रधानमंत्री मोदी जी और वायुसेना का शुक्रिया अदा करते हैं। गुजारिश है कि जो अफगानिस्तान में फंसे हैं, उन्हें भी निकाला जाए। उन्होंने कहा कि हम इंडिया से बहुत प्यार करते हैं। हमारी संस्कृति एक जैसे ही है। पर अपने देश को छोड़ना आसान बात नहीं है। भारत सरकार से उनकी गुजारिश है कि जो संगत वहां फंसी है, सरकार उसे भी निकाले।

आपको बता दें कि अफगानिस्तान में फंसे भारतीयों को वापस बुलाने के लिए शुरू दिन से भी भारत सरकार प्रयासरत है। रविवार सुबह 168 लोग भारतीय एयरफोर्स के C-17 विमान से काबुल से दिल्ली के नजदीक हिंडन एयरबेस पहुंचे। इसमें 107 भारतीय और 23 अफगानी सिख और हिंदू शामिल थे। इन्हीं में से एक सीनेटर अनारकली कौर भी है, जो अफगानिस्तान से भारत आईं है।

यह भी पढ़ें   अफगानिस्तान से भारतीयों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन देवी शक्ति’ शुरू
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.