Published on August 20, 2021 12:53 pm by MaiBihar Media

बीसीसीआई ने इसबार घरेलू सीजन के लिए शेड्यूल जारी कर दिया। जारी शेड्यूल के अनुसार रणजी ट्रॉफी अगले साल 5 जनवरी से 20 मार्च तक खेली जाएगी। मालूम हो कि पिछले सीजन में कोरोना की वजह से रणजी के मुकाबले नहीं हुए थे।

गौरतलब हो कि 20 सितंबर से पुरुष अंडर-19 और महिला अंडर-19 टूर्नामेंट से सीजन शुरू होगा। वहीं, 27 अक्टूबर से सैयद मुश्ताक अली टी-20 ट्रॉफी होगी। वहीं, नेशनल वनडे टूर्नामेंट विजय हजारे ट्रॉफी 1 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होगी। बात अगर पुरूष अंडर की करे तो सीनियर पुरुष टूर्नामेंट में 38 टीमों को 6 ग्रुप में बांटा जाएगा। इसमें 6-6 टीमें के 5 एलीट ग्रुप और 8 टीमों का एक प्लेट ग्रुप होगा। वहीं, अंडर-25 में 6-6 टीमों के 5 एलीट ग्रुप और 7 टीमों का एक प्लेट ग्रुप होगा।

यह भी पढ़ें   खेलों की अनदेखी कर ओलंपिक में जीत दर्ज करने वालों पर ही सभी मेहरबान : रविश कुमार

बता दें कि महिला अंडर के लिए सीनियर महिला क्रिकेटर्स का पहला टूर्नामेंट नेशनल वनडे 20 अक्टूबर से 20 नवंबर तक होंगे। अंडर-25 वनडे 9 नवंबर से 10 दिसंबर और सीके नायडू ट्रॉफी 6 जनवरी से होगी।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.