Published on August 19, 2021 2:14 pm by MaiBihar Media
आईपीएल को लेकर बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने बड़ी जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि आईपीएल 2021 आखिरी बार है, जिसमें 8 टीमें खेलेंगी। अगले साल से लीग में 10 टीमें हिस्सा लेंगी।आगे उन्होंने कहा, “आईपीएल 2022 में निश्चित तौर पर 10 टीमों के बीच मुकाबले होंगे। दोनों टीमों के लिए अहमदाबाद, पुणे, लखनऊ, कानपुर, गुवाहाटी जैसे शहरों के नाम रेस में हैं।
इस बाबत आगे कोषाध्यक्ष ने बताया इसकी टेंडर प्रक्रिया पर काम जारी है।’ टेंडर ओपन होने के सवाल पर धूमल ने जवाब नहीं दिया। लेकिन माना जा रहा है कि अगस्त के अंत तक टेंडर दस्तावेज जारी किए जा सकते हैं। नई टीमों के लिए बोली खोलने की प्रक्रिया यूएई में होने वाले आईपीएल 2021 के फेज-2 के बाद होगी। इस बयान के आने के साथ ही यह भी अनुमान लगाया जा रहा है टीमों का बेस प्राइज 2 हजार करोड़ रुपए हो सकता है।
बहरहाल, आपको बता दें आईपीएल 2021 के बचे मुकाबले 19 सितंबर से यूएई में शुरू होने जा रहे हैं। पहला मुकाबला चेन्नई सुपरकिंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा। दूसरे फेज में 27 दिनों में कुल 31 मैच खेले जाएंगे। फाइनल मुकाबला 15 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। पूरे मैच के दौरान कुल 13 मैच दुबई में, 10 शारजाह में और 8 अबु धाबी में होंगे।