Published on August 17, 2021 10:43 pm by MaiBihar Media
क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेंट का रोमांच यानी टी-20 वर्ल्ड कप-17 अक्टूबर से शुरू होने वाला है। इसकी जानकारी आज यानी मंगलवार को आईसीसी ने दी है। शेड्यूल को घोषित करते हुए आईसीसी ने तारीखों का ऐलान किया। घोषित शेड्यूल के मुताबिक पहला राउंड 17 अक्टूबर से शुरू होगा जबकि सुपर 12 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होंगे। वहीं, आईसीसी ने बताया है कि इस टूर्नामेंट का बहु-प्रतीक्षित यानी भारत और पाकिस्तान का मुकाबला 24 अक्टूबर को दुबई में खेला जाएगा। यह चिर- प्रतिद्वंदी टीमों की 27 महीने में दूसरी भिडंत होगी।
गौरतलब हो कि टी-20 वर्ल्ड कप के सात सीजन में यह दूसरा मौका होगा, जब टीम इंडिया टूर्नामेंट का अपना पहला मुकाबला पाकिस्तान से खेलेगी। वहीं, इससे पहले, 2019 वनडे वर्ल्ड कप जून में भारत-पाक आमने-सामने हुए थे, जिसमें टीम इंडिया ने डकवर्थ-लुईस नियम से 89 रन से जीत हासिल की थी। बहरहाल, इसबार टूर्नामेंट में 16 टीमें 29 दिन में 45 मुकाबले खेलेंगी। खिताबी मुकाबला 14 नवंबर को दुबई में होगा। फाइनल के लिए एक दिन रिजर्व भी रखा गया है।
टूर्नामेंट का पहला राउंड 17 अक्टूबर से शुरू होगा। पहले दिन ओमान और पापुआ न्यू गिनी जबकि बांग्लादेश और स्कॉटलैंड की टीमें आमने-सामने होंगी। पहला राउंड ओमान, अबु धाबी और शारजाह में होगा। जबकि दूसरा राउंड के मैच यूएई के तीनों वेन्यू (अबु धाबी, शारजाह, दुबई) पर होंगे। वहीं, टूर्नामेंट का सुपर 12 यानी राउंड 2 के मुकाबले 23 अक्टूबर से शुरू होंगे।
सुपर 12 में इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, द. अफ्रीका, वेस्टइंडीज, भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान की टीमें होंगी। इसके अलावा राउंड 1 की 4 टीमें भी होंगी। इन सभी 12 टीमों को दो ग्रुप में बांटा जाएगा। सुपर 12 के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया का सामना द. अफ्रीका से अबु धाबी में जबकि इंग्लैंड का सामना वेस्टइंडीज से दुबई में होगा। सुपर 12 के दोनों ग्रुप की टॉप 2-2 टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी। पहला सेमीफाइनल 10 नवंबर को अबु धाबी और दूसरा सेमीफाइनल 11 नवंबर को दुबई में होगा। दोनों सेमीफाइनल के लिए भी रिजर्व डे रखे गए हैं।
एक नजर में देखें आईसीसी द्वारा जारी पूरा शेड्यूल
टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप
राउंड-1:
ग्रुप ए- श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, नामीबिया।
ग्रुप बी- बांग्लादेश, स्कॉटलैंड, पापुआ न्यू गिनी, ओमान।
सुपर 12:
ग्रुप 1- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, द. अफ्रीका, वेस्टइंडीज, ए1, बी2।
ग्रुप 2- भारत, पाकिस्तान, न्यूजीलैंड, अफगानिस्तान, ए2, बी1।
भारत का वर्ल्ड कप में शेड्यूल
vs तारीख समय वेन्यू
पाकिस्तान 24 अक्टूबर शाम 7.30 से दुबई
न्यूजीलैंड 31 अक्टूबर शाम 7.30 से दुबई
अफगानिस्तान 3 नवंबर शाम 7.30 से अबु धाबी
बी1 5 नवंबर शाम 7.30 से दुबई
ए2 8 नवंबर दोपहर 3.30 से दुबई