Published on August 17, 2021 6:16 pm by MaiBihar Media

लाहौर, पाकिस्तान

पाकिस्तान में भारतीय गौरवशाली अतीत से जुड़े प्रतीकों से जारी नफरतों का सिलसिला खत्म नहीं हो रहा है। तहरीक-ए- लब्बैक पाकिस्तान से जुड़े एक शख्स ने लाहौर में महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को ध्वस्त कर दिया है। जानकारी के मुताबिक पुलिस ने घटना से जुड़े एक व्यक्ति को गिरफ्तार भी किया है। वहीं इस सोशल मीडिया पर मूर्ति तोड़ने की वारदात तेजी से वायरल हो रही है। भाजपा नेता मनोज तिवारी ने भी इस घटना क्रम का वीडियो ट्वीटर पर शेयर किया है। मालूम हो वायरल वीडियो में पाकिस्तानी कट्टरपंथी शख्स महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति ध्वस्त करते नजर आ रहा है।

पूरे घटना क्रम पर पाकिस्तान के सूचना प्रसारण मंत्री फवान चौधरी हुसैन ने घटना पर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने इस बाबत कहा है कि अनपढ़ों का यह झुंड दुनिया में पाकिस्तान की छवि के लिए वाकई खतरनाक है। वहीं, दूसरी ओर भाजपा सांसद और वरिष्ठ नेता मनोज तिवारी ने ट्वीट कर लिखा है कि अत्यंत आपत्तिजनक है महाराजा रणजीत सिंह जी की प्रतिमा को तोड़ना, ये विभाजन समझोते का भी सरासर उल्लंघन है यथाशीघ्र इस प्रतिमा को उसी रूप में लगाना चाहिए।

यह भी पढ़ें   तालिबान ने किया पंजशीर पर कब्जा, पाकिस्तान से मिली मदद

गौरलब हो कि प्रतिमा जून 2019 में लाहौर किला परिसर में नौ फीट की प्रतिमा का अनावरण किया गया था। महाराजा रणजीत सिंह की 180वीं पुण्यतिथि को चिह्नित करने के लिए कांस्य से बनी प्रतिमा स्थापित की गई थी। वायरल वीडियो में पाकिस्तानी शख्स लाहौर के किले में स्थापित सिख शासक महाराजा रणजीत सिंह की मूर्ति को लगातार उखाड़ने की कोशिश करता है, फिर तोड़कर गिरा देता है। शख्स इस दौरान रणजीत सिंह के खिलाफ नारेबाजी भी कर रहा है। प्रतिमा तोड़े जाने के बाद पाकिस्तान में खलबली मच गई है।

आपको बता दें कि मालूम हो कि तहरीक-ए-लब्बैक पाकिस्तान, 2015 में खादिम हुसैन रिजवी द्वारा स्थापित, पाकिस्तान में एक इस्लामी राजनीतक दल है। पाकिस्तान में 2018 में आम चुनावों में यह पांचवी सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी। हालांकि नेशनल असेंबली में कोई भी सीट जीतने में विफल रही है।

यह भी पढ़ें   उपराष्ट्रपति के अरुणाचल दौरे पर चीन ने जताया आपत्ती, भारत ने दिया करारा जवाब
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.