Published on August 17, 2021 9:21 pm by MaiBihar Media

आम आदमी पार्टी (आप) ने उत्तराखंड में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कमर कस लिया है। चुनाव को लेकर पार्टी जाेराें से तैयारी शुरू कर दी है। और तो और आम आदमी पार्टी ने आज यानी मंगलवार काे रिटायर्ड कर्नल अजय कोठियाल काे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार घाेषित कर दिया।

घोषणा के मौके पर ‘आप’ प्रमुख और दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा, ‘हमने रायशुमारी की। लोगों ने कहा कि सबने उत्तराखंड को लूटा है, लिहाजा अब नेता नहीं देशभक्त फौजी चाहिए।’ आगे केजरीवाल ने कहा, ‘हमने तरह-तरह के सर्वे करवाए। सभी ने कोठियाल के नाम पर मुहर लगाई। काेठियाल ने भीषण त्रासदी के बाद केदारनाथ का पुनर्निर्माण किया था। अब वह उत्तराखंड का नवनिर्माण करेंगे।’

यह भी पढ़ें   लोग कहीं घूमने जाते हैं तो अच्छी चीजें देखने जाते है, ना की शराब पीने : नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सम्बोधन के बाद घोषित उम्मीदवार कोठियाल ने कहा, “मुझे पार्टी ने बड़ी जिम्‍मेदारी दी है। मैंने बहुत चुनाैतियां देखी हैं और लड़ाईयां लड़ी हैं। मुझे राजनीति नहीं आती, लेकिन केदारनाथ त्रासदी से बहुत कुछ सीखा है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.