Published on August 16, 2021 3:13 pm by MaiBihar Media
कांग्रेस पार्टी को आज बड़ा झटका लगा है। खबर है कि ऑल इंडिया महिला कांग्रेस की अध्यक्ष और पूर्व राज्यसभा सदस्य सुष्मिता देव ने पार्टी छोड़ दिया है। इसकी जानकारी उन्होंने पत्र के माध्यम से सोनिया गांधी को दी है। उधर यह भी खबर सामने आ रही है कि कांग्रेस से इस्तीफ़ा देने के बाद सुष्मिता देव तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुईं। सुष्मिता देव टीएमसी नेता अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदगी में पार्टी में शामिल हुईं।
बता दें कि पहले सूत्रों का कहना था कि वे असम की चेहरा होंगी और तृणमूल को ज्वाइन करने वाली है। इस बाबत वे कोलकता पहुंची हुई हैं। जहां उनकी मुलाकात पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और अभिषेक बनर्जी से होनी है। लेकिन सुष्मिता ने पार्टी का दामन डेरेक के मौजूदगी में ली। मालूम हो कि सुष्मिता तीन दशकों तक कांग्रेस से जुड़ी रही, वे सिलचर से सांसद भी रह चुकी है। उनका इस इलाके में काफी अच्छी पकड़ है। वे कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री रह चुके संतोष मोहन देव की बेटी है। उनकी अच्छी पकड़ को लेकर तृणमूल कांग्रेस उन्हें अपनी पार्टी का कमान असम में सौंपने का मन बनाया है।
आपको बता दें कि पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में जीत के बाद टीएमसी की नज़र त्रिपुरा के साथ-साथ असम पर भी है। तृणमूल कांग्रेस(टीएमसी) ने असम के विधायक अखिल गोगोई को असम में पार्टी का नेतृत्व करने की पेशकश की है। हाल में असम के शिवसागर से विधायक और कृषक मुक्ति संग्राम समिति के नेता अखिल गोगोई ने टीएमसी सुप्रीमो और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की थी और बीजेपी के खिलाफ गठबंधन बनाने का आह्वान किया था।