Published on August 15, 2021 12:40 pm by MaiBihar Media

75 वें स्वतंत्रता दिवस के शुभअवसर पर राजधानी पटना के गाँधीमैदान में आज मुख्यमंत्री ने झंडोत्तोलन किया। इससे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री आवास पर भी झंडा फहराया। वहीं, इसके बाद ऐतिहासिक गाँधी मैदान पहुंचकर झंडे को सलामी दी और प्रदेशवासियों को संबोधित कर 9 घोषणाएं की। जिसमें महंगाई भत्ता देने के साथ-साथ सभी वर्ग के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत 50 हजार की जगह 1लाख राशि बढ़ाने को कहा। वहीं, कार्यक्रम के उपरांत मीडिया से बातचीत करते हुए बाढ़ पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी।

सबसे पहले आइये जानते है, पटना के गांधी मैदान में आयोजित 75 वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा की गई नौ महत्वपूर्ण घोषणाएं —

1. बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के अधीन तीन महाविद्यालयों की स्थापना की जायेगी। जिनमें शामिल हैं-

• सबौर में कृषि जैव प्रौद्योगिकी महाविद्यालय (College ofAgricultural Biotechnology)

• भोजपुर में नये कृषि अभियंत्रण महाविद्यालय (College of Agricultural Engineering)

• पटना में कृषि व्यवसाय प्रबंधन महाविद्यालय (College of Agri – Business Management)

2. राज्य के किसानों को कृषि उत्पादों हेतु बाजार की सुविधा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से सभी कृषि बाजार समितियों का जीर्णोद्वार एवं विकास चरणबद्ध तरीके से कराया जाएगा। यहाँ पर अनाज, फल-सब्जी एवं मछली की अलग-अलग बाजार व्यवस्था, रटोरेज की सुविधा आदि कार्य कराये जायेंगे। इस पर लगभग 2700 करोड़ रुपये की लागत आयेगी।

यह भी पढ़ें   पत्नी को बाजार लेकर जाना पति को पड़ा महंगा , शादी के 7वें दिन प्रेमी संग भागी

3. बिहार में ईको टूरिज्म के विकास के सभी कार्य अब पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग (Department of Environment, Forest and climate change) के द्वारा कराये जायेंगे। इसके लिए विभाग में ईको-टूरिज्म विंग की स्थापना की जायेगी जिसके अंतर्गत पहाडी, वन एवं वन्य-प्राणी क्षेत्रों में पर्यटकों के लिए उच्चस्तरीय सुविधाओं का निर्माण एवं रख-रखाव किया जायेगा। इसके लिए उपयुक्त ईको-टूरिज्म पॉलिसी का निर्धारण भी शीध किया जायेगा।

4. राज्य के सभी गाँवों को अगले 4 साल में दुग्ध सहकारी समितियाँ (Milk Cooperative
Societies) से आच्छादित किया जायेगा, जितनी भी नई समितियों बनेगी उनमें से 40 प्रतिशत
समितियाँ महिला दुग्ध समितियों होंगी।

5. सुधा डेयरी के उत्पादों के लिए विक्रय केन्द्र अभी कुछ शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित हैं. अब शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी इनका विस्तारीकरण किया जायेगा। अगले 4 साल में सभी नगर निकाय एवं प्रखंड स्तर तक सुधा डेयरी के उत्पादों के लिए बिक्री केन्द्र खोले जायेंगे।

यह भी पढ़ें   गोपालगंज : श्राद्धकर्म में शामिल होने गए युवक की चाकू से गोदकर हत्या, जांच में जुटी पुलिस

6. सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना के तहत अनु० जाति जनजाति तथा अति पिछड़ा वर्ग के युवक-युवतियों को BPSC तथा UPSC की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा की तैयारी हेतु क्रमश: 50 हजार रूपये एवं एक लाख रूपये प्रोत्साहन दिया जाता है। इस योजना के तर्ज पर अब अन्य सभी वर्गा की युवतियों के लिए भी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना शुरू की जायेगी ताकि प्रशासनिक सेवाओं में महिलाओं की भागीदारी बढ़ सके।

7. पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति हेतु अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति एवं अन्य पिछडे वर्ग के छात्र-छात्राओं के लिए परिवारिक आय की सीमा भारत सरकार द्वारा 2.5 लाख रूपये निर्धारित की गयी है। बिहार सरकार द्वारा अनुसूचित जाति अनुसूचित जन जाति एवं पिछडा/अति पिछडा वर्ग के छात्र-छात्राओ के लिए पारिवारिक आय सीमा को 2.5 लाख से बढ़ाकर 3 लाख रूपये किया जायेगा। बढ़ी हुयी पारिवारिक आय सीमा के कारण होने वाले अतिरिक्त खर्च को राज्य सरकार द्वारा वहन किया जायेगा।

8. स्कूली शिक्षा के विकास एवं गुणवत्ता में सुधार के लिए विद्यालय स्तर पर कुशल एवं प्रभावी नेतृत्व की आवश्यकता होती है। इसके लिए शिक्षा विभाग के अधीन (1) प्रारंभिक विद्यालयों में प्रधान शिक्षक का संवर्ग (2) उच्च माध्यमिक विद्यालयों में प्रधानाध्यापक संवर्ग का गठन किया जायेगा। प्रधान शिक्षक एवं प्रधानाध्यापक के पदों पर नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के माध्यम से जायेगी।

यह भी पढ़ें   दिल्ली से 26 लाख कैश लेकर भाग निकला औरंगाबाद का नाबालिग, गया से गिरफ्तार

9. केन्द्र सरकार की तर्ज पर राज्य सरकार के अधिकारियों, कर्मचारियों एवं पेंशनधारियों को 01 जुलाई 2021 से मँहगाई भत्ता की दर 11 प्रतिशत बढ़ाते हुये 17 प्रतिशत के स्थान पर 28
प्रतिशत दिया जायेगा। इससे संबंधित आदेश वित्त विभाग द्वारा निर्गत किया जायेगा।

वहीं, अंत में मीडिया से बात करते हुए कहा, बाढ़ से लगभग 26 ज़िले प्रभावित हैं। हर चीज़ पर नज़र रखी जाएगी। लोगों को सुविधा दी जाएगी, मदद की जा रही है। हर तरह का इंतजाम किया जा रहा है। प्रभावितों की मदद और जिनकी फसल बर्बाद हो गई हो तो उनकी मदद के लिए पूरी तैयारी है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.