Published on August 14, 2021 9:41 pm by MaiBihar Media
टोक्यो ओलिंपिक में गोल्ड मेडल जीतने वाले नीरज चोपड़ा को पिछले कुछ दिनों से बुखार आ रहा था। डॉक्टरों की सलाह पर उनका कोरोना टेस्ट किया गया, राहत की बात यह है कि उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई है।
मालूम हो कि 23 साल के नीरज ने जैवलिन थ्रो में देश को गोल्ड मेडल दिलाया थे। पिछले दिनों ओलिंपिक में मेडल दिलाने वाले नीरज सहित अन्य खिलाड़ियों का केंद्र सरकार, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया ने सम्मान किया था।
वहीं, पंजाब और हरियाणा सरकार के सम्मान समारोह में नीरज शामिल नहीं हुए थे। ओलिंपिक से वापस लौटने के बाद एयरपोर्ट सहित कई जगहों पर नीरज का भव्य स्वागत किया गया था। दूसरी तरफ अब बड़ी खबर यह है कि नीरज अब जब अपने घर हरियाणा पहुंचेंगे तो वहां उनके स्वागत में पूरे गांव वाले तैयार हैं साथ ही लोगों के लिए खाने तक का इंतजाम किया गया है। इस बाबत बताया जा रहा है कि उनके घर पर 20000 लोगों के लिए खाना बनाया जाएगा, जिस दिन नीरज अपने घर को वापस जाएंगे।