Published on August 14, 2021 7:55 pm by MaiBihar Media

जम्मू-कश्मीर

स्वतंत्रता दिवस से एक दिन पहले सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली है। खुफिया जानकारी पर पुलिस ने जम्‍मू से जैश-ए-मोहम्‍मद से जुड़े चार आतंकियों को गिरफ्तार किया है। खबर है कि ये आतंकी 15 अगस्‍त पर जम्‍मू-कश्‍मीर में वाहन के जरिए बड़ा विस्फोट करने की फिराक में थे। इसके अलावा इन्हें पानीपत रिफायनरी और अयोध्या श्रीरामजन्मभूमि मंदिर की रेकी का काम सौंपा गया था।

इस बाबत जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने बताया, पकड़े गए लोग ड्रोन द्वारा गिराए हथियार और गोला-बारूद घाटी में जैश के आतंकियों को पहुंचाने वाले थे। गिरफ्तार लोगों में पुलवामा निवासी मुंतजिर मंजूर उर्फ ​​सैफुल्लाह भी है। उससे एक पिस्टल, मैगजीन, आठ कारतूस और दो चीनी हथगोले मिले हैं। हथियारों के परिवहन के लिए इस्तेमाल होने वाला ट्रक भी जब्त हुआ है। तीन अन्य आतंकियों की पहचान यूपी के शामली निवासी इजहार खान उर्फ ​​सोनू, पुलवामा निवासी तौसीफ अहमद और शोपियां निवासी जहांगीर अहमद भट के रूप में हुई।

यह भी पढ़ें   कश्मीर में भाजपा नेता के घर पर ग्रेनेड से हमला, एक की मौत, परिवार के सात लोग हुए जख्मी

गिरफ्तार आतंकियों ने पुलिस काे बताया कि पाकिस्तान में बैठे जैश सरगना मुनाजिर उर्फ ​​शाहिद ने उन्हें अमृतसर के पास ड्रोन से गिराए हथियार इकट्ठा करने को कहा था। आतंकी पानीपत तेल रिफाइनरी की रेकी करने वाले थे। तौसीफ को अयोध्या राम जन्मभूमि की रेकी करनी थी।

तौसीफ ने बताया, उसे जैश कमांडर शाहिद और पाकिस्तान में अबरार नाम के एक अन्य जैश आतंकी ने जम्मू में एक किराये का घर लेने को कहा था। आईईडी विस्फोट के लिए उसे सेकेंड हैंड बाइक खरीदने को भी कहा गया था। कश्मीर का फल व्यापारी जहांगीर भट लगातार पाकिस्तान में जैश के शाहिद के संपर्क में था। वह कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों में जैश के लिए लोगों की भर्ती कर रहा था।

यह भी पढ़ें   जम्मू कश्मीर में एनआईए ने की 56 जगहों पर छापेमारी, जानिए क्या है वजह
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.