Published on August 15, 2021 12:23 pm by MaiBihar Media

इस्लामपुर, बिहार

इस्लामपुर-हटिया एक्सप्रेस स्पेशल 08623 में शुक्रवार की रात करीब 11 बजे दर्जन भर अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया। घटना पीजी रेलखंड पर मखदुमपुर व बेला स्टेशन के बीच नेर व बराबरा हॉल्ट से गुजरने के दौरान हुई। ट्रेन को वैक्यूम कर करीब पांच बोगी में चढ़े 16 से 18 वर्ष के बदमाशों ने करीब दर्जन भर यात्रियों का मोबाइल छीन लिया। विरोध करने पर मारपीट भी की।

वहीं, यात्रियों को भयभीत करने के लिए ट्रेन पर पत्थराव भी किया। गुस्साए यात्रियों ने ट्रेन के गया जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या छह पर 23:40 बजे पहुंचने पर हंगामा शुरु कर दिया। घटना की सूचना पर रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर एएस सिद्दीकी दब बल के साथ प्लेटफार्म पर हंगामा कर रहे यात्रियों को समझा बुझाकर शांत कराया।

यह भी पढ़ें   मुजफ्फरपुर : बंदूक की नोक पर फाइनांस कर्मी से 7.85 लाख की लूट, छानबीन शुरू

इस संबंध में पटना से मुरी तक कोच संख्या एस वन में यात्रा कर रहे यात्री मोहम्मद वसीम रजा ने लिखित शिकायत रेल थाना को दिया। उसी शिकायत पर अन्य यात्रियों ने भी अपने साथ हुई मोबाइल लूट की घटना का जिक्र किया। हलांकि, शांत होने के बाद यात्रियों ने फिर सुरक्षा सहित अन्य मांग को लेकर हंगामा कर दिया। इससे ट्रेन अपने निर्धारित समय 00:50 से खुलते ही वैक्यूम कर रोक दिया। फिर करीब 15 मिनट तक हो हंगामा के बाद ट्रेन को रांची के लिए खुलवाया गया।

घटना की जानकारी सामने आने के बाद सवाल उठ रहे है, ट्रेन में जब अपराधी घटना को अंजाम दे रहे थे तो ट्रेन एस्कॉर्ट क्या कर रही थी। इसपर यात्री काफी आक्रोशित थे। बताया जा रहा है कि ट्रेन में चार सदस्यी एस्कॉर्ट टीम थी। घटना के बाद रेल एसपी विकास वर्मन एस्कार्ट की लापरवाही पाने पर सभी को सस्पेंड कर दिया है।

यह भी पढ़ें   छपरा: महाराजगंज की जनता को पावरग्रिड, सौर्य ऊर्जा प्लांट की मिली सौगात

उधर, रेल डीएसपी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया है। इसमें गया, तरेगना व जहानाबाद रेल पुलिस के अफसर शामिल हैं। पटना रेल क्षेत्र के रेल एसपी विकास वर्मन ने भगाया है, घटना की रात से ही छापेमारी की जा रही है। जल्द ही अपराधियों को डिटेन कर लिया जएगा। लापरवाही बरतने पर ट्रेन के एस्कॉर्ट दल को सस्पेंड कर दिया गया है। लोकल थाना से भी मामले में संपर्क किया गया है। देखना होगा कि पुलिस इस मामले में क्या खुलासा करती है।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.