Published on August 9, 2021 10:11 pm by MaiBihar Media

पेगासस जासूसी कांड को लेकर विपक्ष लगातार हंगामा कर रहा था। इस बीच सरकार की ओर से अब जवाब मिल गया है। सोमवार को पेगासस मामले के विवाद पर सरकार ने कहा कि उसने एनएसओ समूह के साथ कोई लेन-देन नहीं किया है। इसकी जानकारी रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने एक सवाल के जवाब में दी।

राज्य सभा में पूछे गए एक सवाल के जवाब में रक्षा राज्य मंत्री अजय भट्ट ने कहा कि रक्षा मंत्रालय ने एनएसओ ग्रुप टैक्नॉलोजीस के साथ कोई लेन-देन नहीं किया है। मालूम हो कि इजरायल की निगरानी सॉफ्टवेयर कंपनी एनएसओ समूह पर भारत सहित कई देशों में लोगों के फोन पर नजर रखने के लिए पेगासस सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने का आरोप लग रहे हैं। जिसके बाद से लगातार सदन में विपक्ष हंगामा कर रहा था।

यह भी पढ़ें   बिरसा चिड़ियाघर : बाघिन अनुष्का बनेगी मां, तैयारियां शुरू

आपको बता दें कि पिछले दिनों आईटी और संचार मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भारतीयों की जासूसी के लिए पेगासस सॉफ्टवेयर के इस्तेमाल करने के आरोप को खारिज कर दिया था। उन्होंने कहा था कि संसद के मानसून सत्र से ठीक पहले लगाए गए आरोपों का मकसद भारतीय लोकतंत्र की छवि को खराब करना है।

आपको बता दें कि आज पेगासस जासूसी विवाद, कृषि कानूनों सहित विभिन्न मुद्दों पर विपक्ष के हंगामे के कारण राज्यसभा की कार्यवाही बार-बार बाधित होती रही। विपक्षी दलों के कई नेताओं ने सदन का वाकआउट भी किया हालांकि इस दौरान सरकार ने तीन महत्वपूर्ण विधेयकों को सदन में मंजूरी दिलाने में सफलता हासिल की।

यह भी पढ़ें   धाकड़ फिल्म फ्लॉप होने पर ट्रोल हुई कंगना रनोट, बोलीं- अभी खत्म नहीं हुआ 2022
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.