Published on August 7, 2021 5:15 pm by MaiBihar Media
दरभंगा, बिहार
बिहार के दरभंगा जिले में मंदिर में पूजा करने आयी एक महिला को वहाँ के पुजारी ने बाल पकड़कर पीटा। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो वायरल होने पर मंदिर कमिटी ने पुजारी पर एक्शन लेने की बात कही है। पुजारी को मंदिर के क्रिया क्लापों से तात्कालिक तौर पर निष्कासित कर दिया गया है।
राज परिसर में स्थित श्यामा माई के मंदिर में पूजा करने आयी एक महिला को वहाँ के पुजारी ने बाल पकड़ कर पीट दिया। किसी व्यक्ति ने इस घटना का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। देखते ही देखते यह वीडियो वायरल हो गया और ये देखकर मंदिर कमिटी ने पुजारी को मंदिर के कार्यों से बाहर कर दिया है।
यह घटना दो दिन पहले की है। महिला की पहचान नहीं हो पायी है और न ही महिला ने कोई शिकायत दर्ज की है। ऐसा बताया गया है की आमतौर पर दरवाजा कोविड गाईडलाईन के तहत आम लोगो के लिए नहीं खुलता है। महिला मंदिर के बंद दरवाजे को खोलने की जिद कर रही थी। इस बात पर महिला और पुजारी के बीच वाद-विवाद हो गया और पुजारी ने महिला की बाल पकड़ कर पिटाई कर दी। वायरल वीडियो की पुस्टि मंदिर के प्रबंधक चौधरी हेमचन्द्र रॉय ने की और कहा की पुजारी को महिला के साथ ऐसा सलूक नहीं करना चाहिए था। मामले की जाँच जारी है।