Published on August 9, 2021 10:43 pm by MaiBihar Media
सीतामढ़ी, बिहार
सीतामढ़ी में लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी पार्टी में विघटन के बाद पहली बार जगत जननी माता सीता की प्राकट्यस्थली सीतामढ़ी पहुंचे। उन्होंने कहा आशीर्वाद यात्रा पर माता सीता समेत आम लोगों का आशीर्वाद लेने आए हैं। सबका आशीर्वाद व समर्थन लेने निकला हूं ताकि, मेरे चाचा पशुपति कुमार पारस व लोजपा के अन्य चारों सांसदों ने जिस तरह से मेरे साथ विश्वासघात है और पार्टी को तोड़ने पर आमादा थे, उनका जवाब दे सकूं। आम जनता के आशीर्वाद से ही पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे मेरे पिता स्व. रामविलास पासवान के सपनों को साकार कर पाएंगे।
आगे चिराग ने कहा, उन्होंने यह भी मुझे तो अपनों ने लूटा। गैरो में कहां दम था। विश्वासघातियों के पीठ में छुरा घोंपने से न मैं और न मेरी पार्टी कमजोर हुई है। आने वाले समय में जनता उन लोगों को सबक सीखाएगी। पत्रकारों से बातचीत करते हुए चिराग ने दावा किया कि लोकसभा चुनाव से बहुत पहले बिहार में विधानसभा के चुनाव होंगे। और वह जो चुनाव होंगे उसके परिणामों के बाद बिहार में बनने वाली नई सरकार में लोजपा मजबूती से उभरेगी। इसके लिए लोजपा तैयारी में जुट गई है। चिराग ने कहा कि ये बातें मैं हवा-हवाई नहीं कर रहा हूं। क्योंकि, सरकार में शामिल सहयोगी पार्टियों में गजब का टकराव है। चिराग ने यह भी तर्क दिया कि पिछले चुनाव में छह फीसद वोट लोजपा को हासिल हुए। इतने वोट तब मिले जब हम लोगों ने सभी सीटों पर चुनाव लड़ा ही नहीं। सभी सीटों पर अगर चुनाव लड़े होते तो ये वोट फीसद 12 से 14 तक होता। आज 15 फीसद वोट लाने वाली पार्टी के नेता नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने हुए हैं।
रोजगार, भ्रष्टाचार व अपराध तीनों बेतहाश बढ़े, नीतीश की नीतियों से सब आहत
चिराग ने अपनी पार्टी के प्रति लोगों का रुझान बढ़ने के पीछे कारण भी गिनाए। कहा कि दो कारणों से लोजपा के प्रति लोगों का विश्वास और भी बढ़ा है-एक तो बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट का नारा और दूसरा बिहार के लोग मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नीतियों से नफरत करने लगे हैं। जो आक्रोश है मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रति चाहे वह रोजगार को लेकर हो या भ्रष्टाचार को लेकर या अपराध को लेकर। कहां गया उनका जीरो टॉलरेंस करप्शन व क्राइम को लेकर। सीएम के दावे के विपरीत राज्य में अपराध व भ्रष्टाचार चरम पर है। हर दिन हत्या व अपराधिक घटनाएं घट रही हैं। न आम आदमी सुरक्षित है न जनप्रतिनिधि। हाल में ही कटिहार में मेयर की हत्या कर दी गई। पार्टी में बिखराव को लेकर चिराग ने कहा कि लोजपा का नेता केवल चिराग पासवान है। संवैधानिक प्रक्रिया और चुनाव आयोग ने मेरे पक्ष में बातें कही हैं। हमें अपनों ने धोखा दिया है। जनता इसका जवाब देगी। कहा कि आशीर्वाद यात्रा में बिहार के लोगों का व्यापक समर्थन मिल रहा है।
चिराग ने बताया, पांच जुलाई से आशीर्वाद यात्रा पर मैं जनसमर्थन व लोगों का आशीर्वाद लेने निकला हूं। इस यात्रा के जरिये जो मेरा मकसद है वह न सिर्फ पूरा हुआ है बल्कि, इतना समर्थन मिल रहा है जितना मुझे उम्मीद नहीं थी। जितनी भारी संख्या में अपना आशीर्वाद देने और इस यात्रा को अपना समर्थन देने बाहर आ रहे हैं ये मेरे विश्वास को और ज्यादा मजबूत कर रहा है। मैंने इस यात्रा की शुरुआत हाजीपुर से की और अभी तक लगभग 15-16 जिलाें में जा चुके हैं। एक जगह ऐसा नहीं है जहां सीतामढ़ी जैसा जनसैलाब न दिखा हो। आने वाले समय में लोजपा एक मजबूत ताकत के साथ उभरकर आएगी।