Published on August 6, 2021 10:03 pm by MaiBihar Media

बेतिया, बिहार

मानवाधिकार आयोग बिहार के रजिस्ट्रार शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि जेल में बंद करीब 100 कैदियों ने तत्कालीन जेल उपाधीक्षक संजय गुप्ता पर आरोप लगाए थे। पिछले साल मानवाधिकार आयोग ने करीब 100 कैदियों की शिकायत पर संज्ञान लेते हुए राज्य मानवाधिकार आयोग की दो सदस्यीय टीम ने बुधवार को बिहार की बेतिया जेल का दौरा किया।

शैलेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि ” जेल में बंद करीब 100 कैदियों ने तत्कालीन जेल उपाधीक्षक संजय गुप्ता के खिलाफ आरोप लगाए थे। हमने कम से कम दस कैदियों के बयान लिए और जल्द ही रिपोर्ट सौंप दी जाएगी।” टीम में सिंह और पुलिस अधीक्षक वकील अहमद शामिल थे।

यह भी पढ़ें   जीरादेई : जमीन के विवाद में युवक को लाठी-डेडे से पीटपीटकर मार डाला

मई 2020 में अपनी शिकायत में 100 कैदियों ने तत्कालीन उपाधीक्षक और वार्डन पर कैदियों से रंगदारी वसूलने और घूस लेकर आपत्तिजनक सामान अंदर ले जाने का आरोप लगाया था। पैनल के सदस्यों में से एक ने कहा, “केवल कुछ ही शिकायतकर्ता जेल में थे क्योंकि उनमें से अधिकतर पहले ही स्थानांतरित हो चुके हैं।”

तत्कालीन जेल अधीक्षक संजय गुप्ता ने अपने ऊपर लगे आरोपों को खारिज किया है। उन्होंने कहा, “अन्य कैदियों से जबरन वसूली की शिकायत मेरे संज्ञान में आने के बाद जब मैं उन पर भारी पड़ा तो कुछ कैदियों ने मेरे खिलाफ गैंग बना लिया।” ज्ञात हो की गुप्ता को पिछले महीने दानापुर जेल स्थानांतरित किया गया था।

यह भी पढ़ें   नक्सलियों ने पिता-पुत्र को गोलिमारकर की हत्या, पांच वर्षिय पुत्र ने छुपकर देखी पूरी वारदात
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.