Published on August 4, 2021 10:00 pm by MaiBihar Media
Tokyo Olympics
टोक्यो ओलंपिक में भारतीय पहलवान रवि दहिया ने कुश्ती के सेमीफाइनल (57 किलो) में कजाकिस्तान के सनायेव नूरिस्लाम को हराकर फाइनल में प्रवेश किया। वहीं, भारतीय बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन को 69 किग्रा वेट कैटेगरी के सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा। 23 साल की लवलीना को वर्ल्ड चैंपियन बुसेनाजी सुरमेनेली ने 5-0 से हराया। तुर्की की सुरमेनेली लवलीना पर शुरू से हावी रहीं और 30-26, 30-26, 30-25, 30-25, 30-25 से मुकाबला अपने नाम कर किया।
ओलंपिक में लवलीना को अपने पहले ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल से संतोष करना पड़ा। यह भारत का ओलिंपिक बॉक्सिंग में तीसरा मेडल है। इससे पहले, 2008 बीजिंग ओलिंपिक में विजेंदर कुमार और 2012 लंदन ओलिंपिक में मेरीकॉम ने ब्रॉन्ज मेडल जीता था। टोक्यो गेम्स में मेरीकॉम, सिमरनजीत और पूजा रानी मेडल से चूक गईं।
टोक्यो ओलंपिक में महिला हॉकी के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम अर्जेंटीना से 1-2 से हार गईं। अब भारतीय फैन्स के कहना है कि, हॉकी टीम गोल्ड से तो चूक गई अभी भी ब्रोंज जीतने का अवसर है। जिस महिला टीम से किसी ने उम्मीद नहीं की थी वो यहां तक पहुंची यह गर्व के लिए कम नहीं है।