Published on August 3, 2021 11:02 pm by MaiBihar Media
भाजपा नेता और देश के केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के अध्यक्ष शरद पवार मंगलवार को मिले। मुलाकात के बाद सियासी अटकलें शुरू हो गईं। हालांकि पवार ने इन अटकलों को खारिज कर दिया और बताया कि देशहित में विभिन्न मुद्दों पर गृहमंत्री से बातचीत हुई है।
गौरतलब हो कि मुलाकात के बाद पवार ने बताया, ‘हमने चीनी के उत्पादन लागत से भी कम वर्तमान मूल्य को लेकर शाह से बात की है। सरकार से इस पर गौर करने का अनुरोध किया। हमने पेट्रोलियम उत्पादों में एथेनॉल की मात्रा बढ़ाने की जरूरत पर भी चर्चा की। शाह ने आश्वासन दिया है कि वह इन सभी मुद्दों पर गौर करेंगे।’
आपको बता दें कि गृहमंत्री अमित शाह सहकारिता मंत्रालय का भी पदभार संभाल रहे हैं, ऐसे में आज मुलाकात के समय पवार के साथ महाराष्ट्र सहकारी चीनी मिल संघ के अध्यक्ष जयप्रकाश दांडेगांवकर और रायगढ़ के एनसीपी सांसद भी थे। इस मुलाकात को विपक्षी दलों में कई तरह के कयास लगाए जा रहें क्योंकि एसीपी नेताओं का लगातार भाजपा नेताओं के साथ बैठकें हो रही है। सोमवार को पवार की बेटी और एनसीपी सांसद सुप्रिया सुले और सुनील तटकरे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से मिले थे।
पवार ने शाह से यह मुलाकात ऐसे समय की है, जब केंद्र के खिलाफ कांग्रेस अन्य विपक्षी नेताओं को एकजुट करने की कोशिश में है। आज राहुल गांधी ने चाय के बहाने विपक्षी दलों से मुलाकात की। इस बीच एसीपी नेता का शाह के साथ मुलाकात होने सियासी गलियारों में चर्चा का माहौल पैदा कर दिया, लेकिन राहुल गांधी के बैठक में भी एनसीपी की सुप्रिया सुले पहुंची हुई थी।