Published on August 2, 2021 10:31 pm by MaiBihar Media
बिहार में जातीय जनगणना को लेकर सियासी सरगर्मियां बढ़ती दिख रही है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने जातिगत जनगणना कराने की ठान ली है। इसको लेकर अब तेजस्वी यादव ने हुंकार भरने का एलान कर दिया है। तेजस्वी यादव ने कहा है कि 7 अगस्त को जातीय जनगणना कराने के लिए विशाल धरना प्रदर्शन राजद करेगा।
गौरतलब हो कि इसकी जानकारी तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट में एक इमेज शेयर किया है, जिसमें धरना की विस्तृत जानकारी दी गई है। साथ ही उन्होंने लिखा है ” 7 अगस्त, शनिवार को मंडल दिवस के अवसर पर बिहार के सभी जिला मुख्यालयों में राष्ट्रीय जनता दल की ओर से जातीय जनगणना कराने, आरक्षित कोटे से बैकलॉग के लाखों रिक्त पद भरने एवं मंडल आयोग की शेष सभी अनुशंसाएं लागू करने की माँगों को लेकर विशाल धरना-प्रदर्शन होगा। “
शेयर किए गए प्रेस रिलीज में तेजस्वी यादव ने बताया है कि जिला मुख्यालयों में प्रदर्शन से पहले जिला कलेक्टर के माध्यम से देश के प्रधानमंत्री के नाम एक ज्ञापन सैपा जाएगा। ज्ञापन सौंपने का कार्य धरना से एक दिन पूर्व होगा और इस ज्ञापन में राजद द्वारा पहली मांग जातीय-जनगणना कराने, दूसरी मांग आरक्षणों में बैक लॉग व्यवस्था लागू कराने और तीसरी मांग मंडल आयोग की सभी अनुसंशाएं लागू की जाने से संबंधित होंगी।
आपको बता दें कि जातीय जनगणना नहीं कराने को लेकर केंद्र सरकार ने अपना रुख स्पष्ट कर दिया है, लेकिन बिहार में फरवरी 2019 में विधानमंडल और 2020 में बिहार विधानसभा में जातीय जनगणना कराने के प्रस्ताव पास हो चुके हैं। दो बार इस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा गया है, लेकिन केंद्र सरकार ने कोई कदम नहीं उठाया। अब विपक्ष के साथ नीतीश कुमार ने भी इस को लेकर नई राजनीतिक बहस छेड़ दी है। उन्होंने बताया है कि पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में इस पर प्रस्ताव पारित हुआ है और इस बाबत आज जदयू नेताओं ने केंद्रीय गृह मंत्री से मुलाकात की। देखना होगा विपक्ष के साथ मिलकर नीतीश कुमार इस मसले पर कितना कामयाब होते हैं