Published on August 2, 2021 10:31 pm by MaiBihar Media
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से सभी दल सक्रिय हो गए है। इस कड़ी में आज समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव ने राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से नई दिल्ली में मिलकर चाय पर चर्चा हुई।
इसकी जानकारी यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और राजद सुप्रीमो लालू यादव ने ट्विटर पर ट्वीट करके दी। लालू यादव ने ट्वीट कर लिखा, देश के वरिष्ठतम समाजवादी साथी मुलायम सिंह से आज मुलाकात कर उनका कुशलक्षेम जाना। गाँव-देहात, खेत-खलिहान, ग़ैर-बराबरी, अशिक्षा, किसानों, गरीबों युवाओं व बेरोजगारों के लिए हमारी सांझी चिंताएँ और लड़ाई है। आज देश को पूंजीवाद और सम्प्रदायवाद नहीं बल्कि लोकसमता एवं समाजवाद की अत्यंत आवश्यकता है।
वहीं दूसरी तरफ पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट कर सिर्फ दो फोटो शेयर किया। जिसमें वे अपने पिता के साथ लालू यादव से चाय पर चर्चा करते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं अन्य नेता भी मौजूद हैं। आपको बता दें यह कोई पहला मौका नहीं है, जब राजद सुप्रीमो लालू यादव देश के संदर्भ में विचार विमर्श कर रहे हो। इससे पहले भी वह एनसीपी के वरिष्ठ नेता शरद पवार और समाजवादी पार्टी के नेता रामगोपाल यादव एवं कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह से मिल चुके हैं। जमानत पाने के बाद लालू यादव लगातार सियासी मुलाकात कर देश की हालात पर चिंता जाहिर कर रहे हैं।