Published on August 24, 2021 4:14 pm by MaiBihar Media

बिहार, मुंगेर

मुंगेर के मालदा रेल मंडल में एक बंदर ने अकेले चार ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। यात्री परेशान रहे और पुनः परिचालन के लिए रेल प्रशासन द्वारा त्वरित कार्रवाई करनी पड़ी। दरअसल, मुंगेर के जमालपुर जंक्शन लिंक केबिन के पास रेलवे ओवर हेड तार (ओएचई) पोल पर लगे एंगल को एक बंदर ने क्षतिग्रस्त कर दिया। इससे ट्रेनों की रफ्तार पर ब्रेक लग गयी। एंगल टूटते ही तार में बिजली आपूर्ति बंद हो गई। लगभग डेढ़ घंटे तक ट्रेनों का पहिया टस से मस नहीं हुआ। दो एक्सप्रेस और दो पैसेंजर ट्रेनें जहां-तहां स्टेशनों पर फंसी रही। रेलवे विद्युत विभाग की टीम पहुंची और एंगल को ठीक किया, तब जाकर ट्रेनों का परिचालन सामान्य हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक बांका से चलकर राजेंद्रनगर जा रही इंटरसिटी स्पेशल को रतनपुर स्टेशन पर रोक दिया गया। मालदा से किऊल जा रही इंटरसिटी जमालपुर में रुकी रही। वहीं, जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर और जमालपुर-किऊल पैसेंजर निर्धारित समय पर न चलकर देर से खुली। स्टेशन प्रबंधक ओंकार प्रसाद ने बताया कि इसका परिचालन पर कोई असर नहीं पड़ा।

यह भी पढ़ें   राष्ट्र को पीएम ने दी 7 नई रक्षा कंपनियों की सौगात, सूरत में रखी छात्रावास की आधारशिला

ट्रेन विंलब से यात्री हुए परेशान

ट्रेन विलंब होने से यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जमालपुर-भागलपुर पैसेंजर का खुलने का समय 10.38 बजे है। यह ट्रेन 11.16 बजे जमालपुर से खुली। वहीं, जमालपुर-किऊल सवारी गाड़ी निर्धारित समय 11.55 से 14 मिनट देर से खुली। दोनों ट्रेनों से सफर करने वाले पैसेंजर समय से स्टेशन पर पहुंच गए थे। कई यात्री ट्रेन नहीं खुलने पर पूछताछ जाकर जानकाली ली। बांका इंटरिसटी से पटना जा रहे सौरव, कुणाल ने बताया कि उन्हें पटना से दूसरी ट्रेन पकड़नी है, इंटरसिटी पहले से ही लेट हो गई है। ऐसे में समय पर पटना पहुंच सकेंगे या नहीं। पटना से दूसरी ट्रेन छूट गई तो फिर वापस घर लौटना पड़ेगा।

close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.