Published on August 24, 2021 4:13 pm by MaiBihar Media
आशीर्वाद यात्रा पर बिहार भ्रमण करने निकले लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान आज बेतिया पहुंचे। जहां उन्होंने विगत दिनों जहरीली शराब से हुई 16 मौत के बारे में पीड़ित परिजनों से विस्तृत जानकारी ली और सभी से मुलाकात की। साथ ही मुख्यमंत्री पर हमला बोलते हुए कहा कि वे मुख्यमंत्री आवास से बाहर निकलते नहीं है और पूर्ण शराबबंदी का दावा करते हैं। इस दौरान चिराग ने परिजनों को आश्वासन दिया कि इस मामले में वे मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे और मामले की विस्तृत जानकारी देंगे।
आपको बता दें कि प्रदेश में शराबबंदी के बावजूद पूरे प्रदेश भर में शराब की बिक्री निरंतर जारी है और लगातार प्रदेश के कई जिलों में जहरीली शराब से मौतें हो रही है। हाल के दिनों में बेतिया जिले में अवैध रूप से शराब की हो रही धडल्ले से बिक्री के कारण 16 लोगों को जान गंवानी पड़ी। जबकि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। शराबबंदी कानून को लेकर सिर्फ दावे किये जा रहे है। जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल इतर है। शराबबंदी कानून प्रदेश में मजाक बनकर रह गया है। शराबबंदी कानून को लेकर प्रदेश की सरकार पूरी तरह विफल हो गई है।
गौरतलब हो कि विगत दिनों जहरीली शराब के सेवन से पश्चिमी चम्पारण जिले के बेतिया के लौरिया थानान्तर्गत देउरवा, पंडापट्टी, बसवरिया, गवनाहा, रामनगर थानान्तर्गत सबेया और जोगिया गांव के ग्रामीणों की अब तक कुल 16 लोगों की मौत का मामला सामने आया था। वहीं, शेष कई लोगों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है। इस मामले में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसवालों को लाइन हाजिर किया था।