Published on August 24, 2021 4:13 pm by MaiBihar Media

लोक जनशक्ति पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान 23 जुलाई को बेतिया जाएंगे और विगत दिनों जहरीली शराब से हुई मौत से पीड़ित परिजनों से मुलाकात करेंगे। ज्ञातब्य है कि बीते दिनों जहरीली शराब के सेवन से पश्चिमी चम्पारण जिले के बेतिया के लौरिया थानान्तर्गत देउरवा, पंडापट्टी, बसवरिया, गवनाहा, रामनगर थानान्तर्गत सबेया और जोगिया गांव के ग्रामीणों की अब तक कुल 16 लोगों की दुखद मौत हो गई थी। वहीं, शेष कई लोगों की हालत अभी भी चिंताजनक बनी हुई है।

प्रदेश में शराबबंदी के बावजूद सरकारी और प्रशासनिक संरक्षण में पूरे प्रदेश भर में शराब की बिक्री निरंतर जारी है और लगातार प्रदेश के कई जिलों में जहरीली शराब से मौते हो रही है। हाल के दिनों में बेतिया जिले में अवैध रूप से शराब की हो रही धडल्ले से बिक्री के कारण 16 लोगों को जान गंवानी पड़ी जबकि बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। पार्टी प्रदेश प्रवक्ता राजेश भट्ट ने इस जघन्य मौत को लेकर सरकार पर हमला बोला और कहा कि राज्य में सरकार के द्वारा लगातार शराबबंदी कानून को लेकर दावे प्रतिदावे किये जा रहे है। जबकि जमीनी हकीकत इससे बिल्कुल इतर है। शराबबंदी कानून प्रदेश में मजाक बनकर रह गया है। शराबबंदी कानून को लेकर प्रदेश की सरकार पूरी तरह विफल हो गई है।

यह भी पढ़ें   चंपारण से पदयात्र शुरू करेंगे PK, जानिए क्यों पार्टी बनाने से पहले करेंगे इंतजाऱ  

आए दिनों जहरीली शराब पीने से प्रदेश के विभिन्न जिलों में सैकड़ों लोगो की इस वर्ष दुखःद मौत हुई है जिस पर राज्य सरकार ने सिर्फ खानापूर्ति करने का काम किया है और शराब के सेवन को लेकर हजारों गरीबों को अब तक जेल भरने का काम किया है। आकड़ों अनुसार अबतक कुल 55,411 मामलें शराबबंदी कानून को लेकर दर्ज किये गये है, एक तरफ प्रदेश के गरीबों पर लगातार शराबबंदी कानून की आड़ में प्राथमिकी दर्ज किये जा रहे है। जबकि दूसरी ओर प्रदेश में सम्पन्न वर्ग लगातार शराब का सेवन खुलेआम करते नजर आ रहे हैं।

बता दें कि प्रदेश के युवा और विद्यार्थी शराब की होम डिलीवरी में संलिप्त हो गये है। जिससे आने वाले दिनों में बिहार के युवाओं का भविष्य शराब के होम डिलीवरी के खेल के तहत अंधकारमय होता जा रहा है जिस पर प्रदेश की सरकार बिल्कुल चुप्पी साधे हुई है। और आम जनमानस इसका दंश झेल रहा है इसकी बानगी बिहार के नवादा कैमूर और मुजफ्फरपुर जिले में इसी वर्ष देखने को मिली है लेकिन राज्य सरकार इस पर काबू पाने में पूरी तरह विफल साबित हो गई है।

यह भी पढ़ें   पहले पत्नी को करंट लगाया, पीटा फिर फंदे से लटका कर ले ली जान
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.