Published on August 24, 2021 4:11 pm by MaiBihar Media
बिहार के युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत एक बार फिर से बिहार स्टेट हेल्थ सोसायटी ने सहायक नर्स मिडवाइफरी(एएनएम) की बंपर भर्तियां निकाली है। इसके लिए अभ्यर्थी 21 जुलाई तक आवेदन कर सकते है। इन नौकरियों में अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। ध्यान देने वाली बात यह है कि एएनएम के ये सारे पद संविदा के आधार पर हैं।
योग्यता
जिन अभ्यर्थियों के पास 2 साल का एएनएम डिप्लोमा है, वे ही इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आरक्षित और ईडब्ल्यूएस वर्ग के पुरुष अभ्यर्थियों को उम्र सीमा 37 साल और महिला अभ्यर्थियों की अधिकतम सीमा 40 साल है।
वेतनमान एवं आवेदन की तिथि
एएनएम में डिप्लोमा वाले अभ्यर्थियों के लिए बढ़िया अवसर है। वे इन रिक्तियों के लिए आवेदन कर सकते हैं। इन रिक्तियों के लिए 1 जुलाई से ऑनलाइन आवेदन की शुरुआत हुई है और अंतिम तिथि 21 जुलाई है। वहीं, आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 21 जुलाई तक रखी गई है। वहीं, वेतनमान की बात करें तो चयन होने वाले अभ्यर्थियों को हर माह 11,500 रुपये का वेतन मिलेगा।
आवेदन शुल्क
बता दें कि इस भर्ती अभियान के तहत मिलने वाली नौकरियों के लिए अभी लिखित परीक्षा की तारीख तय नहीं की गी है। स्टेट हेल्थ सोसायटी जल्द ही परीक्षा की तारीख घोषणआ करेगा। अगर आवेदन शुल्क की बात करें तो इन रिक्तियों के लिए जनरल, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है। एससी, एसटी और दिव्यांगों के लिए 250 रुपये और महिलाओं के लिए 250 रुपये है।