Published on August 24, 2021 4:11 pm by MaiBihar Media

सीवान में एक युवक पर पट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मारने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र स्थित कन्हौली गांव की है। जहां युवक को छटपटाता देख स्थानिय लोगों ने पुलिस को सुचना दी। सुचना मिलने के उपरांत घटना स्थल पर पहुंची पुलिस युवक को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल में भर्ती करायी है। जिंदगी व मौत से जुझ रहे युवक के पास से एक आधार कार्ड एवं पत्रकार परिचय पत्र मिला है।

प्रेम-प्रसंग का है मामला
मिली जानकारी के मुतबिक बताया जा रहा है कि पत्रकार युवक अपने प्रेमिका से मिलने यूपी से बिहार आया था। भनक लगते ही परिजनों ने युवको को जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान बीचबचाव में आई प्रेमिका भी झुलस गई है। वहीं, मामले में पुलिस छानबिन में जुटी हुई है। जांच के उपरांत ही मामले की पुष्टी हो पाएगी।

यह भी पढ़ें   तेजस में अंडरगारमेंट्स पहन विवादों में आए जदयू विधायक पर केस दर्ज, चिराग ने कही यह बात

युवा पत्रकार को जिंदा जलाने का मामला आया सामने, जांच में जुटी पुलिस

सीवान में एक युवक पर पट्रोल डालकर जिंदा जलाकर मारने की घटना सामने आई है। बताया जा रहा है कि एमएच नगर हसनपुरा थाना क्षेत्र स्थित कन्हौली गांव की है। जहां युवक को छटपटाता देख स्थानिय लोगों ने पुलिस को सुचना दी। सुचना मिलने के उपरांत घटना स्थल पर पहुंची पुलिस युवक को आनन-फानन में सीवान सदर अस्पताल में भर्ती करायी है। जिंदगी व मौत से जुझ रहे युवक के पास से एक आधार कार्ड एवं पत्रकार परिचय पत्र मिला है।
प्रेम-प्रसंग का है मामला
मिली जानकारी के मुतबिक बताया जा रहा है कि पत्रकार युवक अपने प्रेमिका से मिलने यूपी से बिहार आया था। भनक लगते ही परिजनों ने युवको को जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान बीचबचाव में आई प्रेमिका भी झुलस गई है। वहीं, मामले में पुलिस छानबिन में जुटी हुई है। जांच के उपरांत ही मामले की पुष्टी हो पाएगी।

यह भी पढ़ें   सारण और गाेपालगंज में वायरल फीवर का कहर, करीब 60 बच्चे बीमार
close

Hello 👋
Sign up here to receive regular updates from MaiBihar.Com

We don’t spam! Read our privacy policy for more info.