Published on August 24, 2021 4:13 pm by MaiBihar Media
बिहार के बाद उत्तर प्रदेश में अपनी सियासत चमकाने में जुटी वीआईपी पार्टी के अध्यक्ष मुकेश सहनी को बड़ा झटका लगा है। खबर है कि यूपी पुलिस द्वारा कैंटोंमेंट स्थित होटल पेरिस में रुके हुए वीआईपी पार्टी कार्यकर्ताओं को भारी पुलिस बल के साथ पूरे होटल को घेर लिया गया। पार्टी के लोगों का कहना है कि पुलिस के घेराव के कारण कार्यकर्ताओं को बाहर आने-जाने में बाधा उत्पन्न किया जा रहा है।
गौरतलब हो कि बिहार सरकार में मंत्री एवं एनडीए घटक दल के सहयोगी दल वीएआईपी के प्रमूख मुकेश सहनी ने आज फूलन देवी की शहादत दिवस मनाने का एलान किया था। जिसके लिए बड़ी संख्या में पार्टी के कार्यकर्ता यूपी पहुंचे हुए हैं। जहां अलग-अलग शहरों में फूलन देवी की प्रतिमा लगाने की योजना बनाई गई थी। लेकिन इस बीच पार्टी कार्यकर्ताओं पर बड़ी कार्रवाई की गई है और उन्हें नजरबंज कर दिया गया है। मौके पर भारी मात्रा में पुलिस बल मौजूद है। जिसके बाद वीआईपी नेताओं ने पुलिस के इस कार्रवाई को गलत करार दिया है।
बता दें कि आज मुकेश सहनी का बनारस का दौरा भी था। खुद मुकेश सहनी बनारस जाने वाले थे लेकिन बीच कार्यक्रम शुरू होने से पहले यूपी पुलिस ने उनके सभी कार्यकर्ताओं को होटल से बाहर निकलने पर रोक लगा दी है। ऐसे में सभी की निगाहें टिकीं हुई है कि क्या मुकेश सहनी अपने सहयोगी दल भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोलेंगे या फिर से कोई अलग रणनीति बनाएंगे।
आपको बता दें कि इससे पहले भी वीआईपी कार्यकर्ताओं को यूपी में विरध सहना पड़ा है। दरअसल, वीआईपी कार्यकर्ताओं के द्वारा रामपुर में फूलन देवी की मूर्ति स्थापित करने की कोशिश की थी, लेकिन उस वक्त स्थानीय लोगों ने इसका कड़ा विरोध किया था। जिसके बाद यूपी पुलिस ने मूर्तियों को जब्त कर लिया था। तब गत् दिनों मुकेश सहनी ने यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मूर्तियों को छोड़ने की मांग भी की थी।