Published on September 15, 2022 2:01 pm by MaiBihar Media
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि बेगूसराय कांड जानबूझकर किया गया। पिछड़े व मुस्लिम कम्युनिटी को टारगेट बनाया गया। यह करने वाला, जानबूझकर किया है। एक तरफ जहां पर गड़बड़ी किया, वहां सब पिछड़े वर्ग के हैं और एक तरफ जहां हंगामा हुआ, वहां मुस्लिम कम्युनिटी के लोग हैं। कोई न कोई धंधा जरूर किया है। सीएम ने कहा कि निश्चित ही सोची समझी साजिश है। मैंने अधिकारियों को कहा है कि पता लगाए । मुख्यमंत्री ने कहा कि यही किसकी साजिश है यह तो पता करना है। जब सीएम से यह पूछा गया कि क्या यह सरकार को बदनाम करने की साजिश है तो सीएम ने कहा कि अभी कुछ कहना उचित नहीं है। जांच की जा रही है। फिलहाल नेताओं का दौरा बेगूसार के लिए जारी है। सभी इस घटना में मृतक व घायलों के परिजनों से मिलने के लिए उनके घर पहुंच रहे है।
कहीं भी कुछ हो सकता है : सीएम
सीएम ने हा कि यह घटना एक बार हो गई, तो इसका मतलब समझ लीजिए कि कहीं भी कुछ हो सकता है। इस कांड का मतलब तो बहुत साफ है। इसलिए अब एक-एक चीज को और अलर्ट होकर देखना पड़ेगा। हमने मीटिंग करके अफसरों से यह सबकुछ कह दिया है।
मृतक के परिजनों को एक करोड व घायलों को 50 लाख मुआवजा देने की मांग
वहीं इस घटना के बाद सांसद गिरीराज सिंह ने सरकार से मृतक के परिजनों को एक करोड़ रुपए व घायलों को 50-50 लाख रुपए देने की मांग की है। केंद्रीय मंत्री व सांसद ने कहा बिहार में सुसाशन की सरकार की पोल खुल गई। नीतीश कुमार जिस तरह बेगूसराय में सीरियल फायरिंग को जाति से जोड़कर उन्माद फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उससे लगता है कि नीतीश कुमार ने ही फायरिंग करवाई है।